रायपुर
हरि लीला सेवा संस्थान दक्षिण कौसल पीठ रायपुर द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर तीन दिवसीय सर्व समाज विवाह सम्मेलन का आयोजन 20 अप्रैल से किया जा रहा है। इस दौरान 51 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा और उन्हें 21 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले संत समागम में पहुंचे संत – महापुरुष आशीर्र्वाद प्रदान करेंगे।
उक्त जानकारी पत्रकारवार्ता में अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल साध्वी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि (वृन्दावनधाम) ने दी। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल से संत समागम का शुभारंभ होगा जो 23 अप्रैल तक सेजबहार के मुजगन गोठान में चलेगा। इस दौरान रोजाना शाम 4 बजे से 6 बजे तक संत व महापुरुष प्रवचन करेंगे।
मुजगन गोठान में ही 51 सर्व विवाह सम्मेलन का शुभारंभ 20 अप्रैल को शाम 7 बजे से तेल और हल्दी लगाने की रस्म के साथ प्रारंभ होगा। 21 अप्रैल को मंडप के साथ मेहंदी की रस्म शाम 7 बजे से प्रारभ्भ होगी और 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे बारात आगमन के साथ विवाह तिलक का आयोजन होगा जहां वैदिक विधि विधान के साथ विवाह सम्पन किया जाएगा। संत समागम में पहुंचे संत व महापुरषो नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि विवाह में भेंट सामग्री के रुप में बेटियों को डबल बेड, सोफा सेट, फ्रिज, अलमारी, कूलर, मिक्सी, प्रेस, चूल्ह गैस, रसोई का पूरा बर्तन, मंगलसूत्र सोने का, चांदी का पायल बिछिया, 11 जोड़ी साड़ी बेटी को, दूल्हे के लिए 5 जोड़ी कपड़ा, सोने की अंगूठी दी जायेगी।