सागर को मिला सागर मेगा फूड पार्क
सागर
उद्योग वर्ष-2025 के परिपेक्ष्य में इंन्वेस्ट मध्यप्रदेश रजिनल कन्क्लेव का आयोजन आज दिनांक सागर में किया गया आयोजन में स्वस्ति एग्रो साइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सागर व आस पास के जिले के किसानों को उन्नत कृषि प्रशिक्षण के साथ, आधुनिक कृषि आधारित उत्पाद क्रय करते हुये विभिन्न कृषि मशीनरी के द्वारा प्रोसेसिंग (ड्राई, कोल्ड, पाउडर, लिक्विड) के रूप में संग्रहित करके उनका विक्रय भारत ही नहीं अपितु विदेशो में भी भेजा जाएगा इस हेतु कंपनी के निवेशक डॉ. अनिल तिवारी द्वारा इंन्वेस्ट मध्यप्रदेश रजिनल कन्क्लेव के आयोजन में मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष अपना परियोजना प्रतिवेदन रखा।
वन टू वन चर्चा में माननीय मुख्यमंत्री ने डॉ. अनिल तिवारी जी द्वारा किसानों द्वारा लगाय जाने वाले टमाटर, आलू, प्याज, लहसुन, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, जैविक एवं हर्बल के द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों के बारे में बनाये गये 100 करोेड़ रू. के निवेश की सराहना की और कहा कि निश्चित ही ऐसे ही उद्यम की आवश्यकता सागर जिले को थी जो सागर की पहचान बने हमारे यहां का कच्चा माल बाहर जाता है और वापिस तैयार होकर, हम लोगों को ही बेंचा जाता है यदि यहीं इसके उत्पादन की ईकाई स्थापित हो जाती है तो निश्चित ही सागर जिले में रोजगार के अवसर खुलेंगें और सागर का विकास होगा। सागर मेगा फूड पार्क के लिये स्वस्ति एग्रो साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 20 हेक्टेयर में क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने हेतु परियोजना प्रतिवेदन तैयार किया गया था। मुख्यमंत्री जी द्वारा जिसकी काफी सराहना की गयी।