रूस ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार को किया गिरफ्तार, अमेरिका ने बताया गैरकानूनी
रूस
वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार को रूस में गिरफ्तार किए जाने पर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका ने इस गिरफ्तारी को गलत बताया है और पत्रकार को रिहा किए जाने की मांग की है। वॉल स्ट्रीक जर्नल के पत्रकार इवान गेरशोविक को हिरासत में ले लिया गया है। इवान को जासूसी के आरोप में रूस में हिरासत में लिया गया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर अमेरिका ने इसपर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
अमेरिका ने कहा कि रूस ने गलत तरह से पत्रकार को हिरासत में लिया है। इवान पर जासूसी के जो आरोप लगाए गए हैं वह फर्जी हैं, यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि पत्रकारिता अपराध नहीं है। रूस में स्वतंत्र आवाज को लगातार दबाए जाने की हम आलोचना करते हैं। यह सच के खिलाफ लड़ाई चल रही है। पटेल ने कहा कि अमेरिकी सरकार गेरशोविक और उनके परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराएगी। पटेल ने कहा कि रूस को पूर्व अमेरिकी मरीन पॉल वेलन को रिहा करना चाहिए, जिन्होंने रूस की जेल में 16 साल गुजारे हैं। पॉल को भी रूस ने गलत तरह से हिरासत में लिया है।