रोहित शर्मा वर्ल्ड कप से पहले बोले- फोन में 9 महीने से नहीं है ट्विटर और इंस्टाग्राम, ये ध्यान भटकाते हैं
नई दिल्ली
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज से नहीं, बल्कि 9 महीने पहले से ही शुरू कर दी थी। इसका बात का खुलासा उन्होंने अब मेगा इवेंट से पहले एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने दावा किया है कि उनके फोन में पिछले 9 महीने से ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे एप नहीं है। ये ध्यान भटकाते हैं और इससे समय की बर्बादी है। इस तरह रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप उनके दिमाग में काफी समय से चल रहा है और वे इससे पहले किसी भी तरह ध्यान भटकाना नहीं चाहते।
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप से पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वे काफी समय से सोशल मीडिया से दूर हैं। उन्होंने कहा, "आप मेरा फोन देखें, आप इसे चेक कर सकते हैं, पिछले नौ महीनों से मेरे फोन पर ट्विटर या इंस्टाग्राम नहीं है। अगर हमें कोई भी कमर्शियल पोस्ट करना होता है तो मेरी पत्नी उसे संभालती है। ये ध्यान भटकाने वाली बातें हैं, ये सभी पूरे दिन फोन पर लगे रहते हैं। यह समय और ऊर्जा की बर्बादी है। इसलिए मैंने इसे अपने फोन पर नहीं रखने का फैसला किया है, क्योंकि अगर यह फोन में होगा तो तो मैं इसे देखूंगा।"