जसप्रीत बुमराह के कमबैक पर रोहित शर्मा ने दिया अपडेट, अभी मुझे पता नहीं है कि…
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कमबैक पर बड़ा अपडेट दिया है। रोहित का कहना है कि वह अभी नहीं जानते कि बुमराह आयरलैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं, मगर टीम नजरिए से यह बात काफी अच्छी होगी कि वह वर्ल्ड कप 2023 से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें। बता दें, पिछले साल सितंबर में बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था, उसके बाद वह चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। सर्जरी के बाद वह एनसीए में लगातार अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौरे पर वह वापसी कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'देखिए, उनका टीम के साथ जो एक्सपीरियंस रहा है और जिस तरह का उन्हें अनुभव है…जो चीज वह टीम के लिए लेकर आते हैं वो बहुत महत्वपूर्ण है। वह काफी बड़ी इंजरी से वापस आए हैं…अभी मुझे पता नहीं है कि वह आयरलैंड जाएंगे या नहीं…अभी उस चीज का चयन हुआ नहीं है।'
उन्होंने आगे 'अगर उन्हें मैच खेलने का मौका मिलता है तो अच्छी बात होगी। हम कोशिश करेंगे कि उन्हें वर्ल्ड कप से पहले जितने ज्यादा मैच खेलने का मौका मिले वो हमारे लिए अच्छा होगा। इतनी बड़ी इंजरी के बाद जब आप वापस आते हैं तो मैच फिटनेस और मैच फीलिंग की काफी कमी होती है। तो अगर वो मैच खेलेंगे तो यह उनके और टीम दोनों के लिए अच्छा होगा। देखेंगे कि एक महीने में वो कितने मैच खेलते हैं…क्या-क्या प्लान किया हुआ है उनके लिए। देखने वाली बात यह है कि वह कितने रिकवर हुआ हैं…हम एनसीए के साथ लगातार टच में हैं, चीजें सकारात्मक जा रही है..जो अच्छी बात है।'
वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम को एशिया कप में वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए समय मिलेगा, वहीं इस मेगा टूर्नामेंट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि जसप्रीत बुमराह इस दौरान ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें।