महिला दिवस पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों की यात्रा फ्री, सीएम गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
राजस्थान
राजस्थान में गहलोत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। सीएम गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च 2023 को महिला एवं बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। प्रस्ताव के मुताबिक यह यात्रा राजस्थान की सीमा में राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण एवं द्रुतगामी बसों में होगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य में लगभग 8.50 लाख महिलाओं और बालिकाओं द्वारा यात्रा करने का अनुमान है। इस पर लगभग 7.50 करोड़ रुपए का वित्तीय भार अनुमानित है।
गहलोत सरकार के फैसले के मुताबिक 8 मार्च को एयरकंडीशन और वॉल्वो के अलावा रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में राजस्थान बॉर्डर तक महिलाएं फ्री यात्रा फैसिलिटी का फायदा उठा सकेंगी। इस दिन वातानुकूलित और वोल्वो बसों को छोड़कर निगम की सभी साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राजस्थान की सीमा तक यात्रा करने वाली सभी महिलाएं और बालिकाएं इसका लाभ उठा सकेंगी।