रितु व्यास का स्वयं के पक्के मकान में रहने का सपना हुआ साकार
सागर
सागर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से कई लोगों का स्वयं के पक्के मकान में रहने का सपना साकार हो रहा है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एएचपी घटक मेनपानी एवं कनेरादेव में निर्मित आवासों के लोकार्पण के अवसर पर सागर की रितु व्यास का स्वयं के पक्के मकान में रहने का सपना साकार हो गया। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उन्हें नए पक्के आवास की प्रतीक स्वरूप चाबी सौंपी।
श्रीमती रितु व्यास ने बताया कि वह पहले किराए के मकान में रहती थी। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिल जाने से बहुत खुश हूं। श्रीमती रितु ने बताया कि आज का दिन उनके लिए हर्ष और उत्सव का दिन है।
प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत ही अच्छी योजना है। वास्तव में इस योजना से कई गरीबों को पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हुआ है। इसके लिए श्रीमती रितु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को हृदय से धन्यवाद दिया है।