वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 10 प्रतिशत बढ़ी: FADA
नई दिल्ली
यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टर सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के चलते जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने यह जानकारी दी।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 17,70,181 इकाई हो गई, जो जुलाई 2022 में 16,09,217 इकाई थी। जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,84,064 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,73,055 इकाई थी।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि इस महीने ऑर्डर में वृद्धि हुई। हालांकि उत्तर भारत में मानसून के गंभीर असर और बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण बिक्री पर असर पड़ा।
समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 12,28,139 इकाई हो गई, जो जुलाई 2022 में 11,35,566 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 73,065 इकाई रही। तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 74 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई। ट्रैक्टर की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी।
One97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 11 प्रतिशत से अधिक का उछाल
नई दिल्ली
पेटीएम ब्रांड के तहत सेवाएं देने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में शुरुआती कारोबार में 11 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया।
कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा के एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बीवी से पेटीएम में 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा के बाद शेयर में उछाल आया है। यह सौदा नकदी रहित होगा। बीएसई में कंपनी के शेयर का मूल्य 11.57 प्रतिशत बढ़कर 887.55 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई में शेयर का मूल्य 11.43 प्रतिशत बढ़कर 887.70 रुपये रहा। सौदे के अनुसार, शर्मा अपनी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली विदेशी इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के जरिए एंटफिन से पेटीएम में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगे। शर्मा को हस्तांतरित की जाने वाली हिस्सेदारी का आर्थिक अधिकार एंटफिन के पास ही रहेगा।
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, ‘‘इस अधिग्रहण के लिए कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा और न ही शर्मा द्वारा सीधे या अन्यथा कोई गिरवी, गारंटी या अन्य मूल्य आश्वासन प्रदान किया जाएगा।''
यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर दो प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध
नई दिल्ली
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निजी अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के शेयर सोमवार को 300 रुपये के निर्गम मूल्य से दो प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।
शेयर बीएसई पर 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 304 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में ये 13.63 प्रतिशत बढ़कर 340.90 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर कंपनी के शेयर निर्गम मूल्य से दो प्रतिशत प्रीमियम के साथ 306.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,854.09 करोड़ रुपये रहा।
यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 36.16 गुना अभिदान मिला था। पेशकश के लिए मूल्य सीमा 285-300 रुपये प्रति शेयर थी।