भोपालमध्यप्रदेश

सिविल परीक्षा 2019 का परिणाम हुआ घोषित, शीर्ष 10 में 7 महिलाएं, यहां चेक करें परिणाम

भोपाल /इंदौर

मध्य प्रदेश पीसीएस 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार अब खत्म हुआ है. मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से स्टेट सिविल सर्विस यानी MP PCS 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में 1066.72 अंक के साथ प्रिया पाठक ने टॉप किया है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन MPPSC की तरफ से इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2019 में शुरू हुई थी. इसके लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर 2021 को हुआ था. इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया गया और अब जाकर इसका रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

सतना की प्रिया पाठक ने किया टॉप
MPPSC 2019 परीक्षा में प्रिया पाठक ने टॉप किया है. प्रिया सतना की रहने वाली हैं. उनेक पिता कृष्ण शरण पाठक जो शास. प्राथमिक शाला खमरेही में शिक्षक हैं. प्रिया का चयन  MPPSC 2019 में डिप्टी कलेक्टर पद में हुआ है.
 

इन पदों के रिजल्ट जारी हुए
MPPSC द्वारा जारी हुए रिजल्ट में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 DSP, 17 डिस्ट्रिक्ट कोषालय ऑफिसर सहित कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जैसे पदों की मेरिट लिस्ट शामिल हैं. वहीं 13 प्रतिशत रिजल्ट को होल्ड किया गया है. इस रिजल्ट को 27 प्रतिशत आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद जारी किया जाएगा.

अलग-अलग परीक्षा लेकिन रिजल्ट एक!
बता दें कि MPPSC 2019 की ये एक मात्र परीक्षा है, जिसमें दो अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की गई थी. लेकिन रिलज्ट एक ही बना था. इससे पहले दो बार मुख्य परीक्षा का रिजल्ट बदला भी जा चुका है.

टॉप-10 में 7 लड़कियां
बता दें कि जारी परिणाम के मुताबिक टॉप-10 में सात लड़कियों ने बाजी मारी है. सतना की प्रिया पाठक ने टॉप किया है.  इनके बाद सूची में शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीतकौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष महादेवसिंह ठाकुर के नाम है.

MPPSC 2019 Exam रिजल्ट के मुख्य बिंदु

  • – 87% के आधार पर जारी किए गए  परिणाम
  • – 571 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
  • – 87 प्रतिशत यानी 472 पदों के नतीजे किए घोषित
  • – 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों के नाम किए होल्ड
  • – 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का निर्णय आने के बाद किए जाएंगे जारी
  • – सतना की प्रिया पाठक ने किया टॉप

MPPSC 2019 Exam रिजल्ट इस लिंक से करें चेक

  • –  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
  • – उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Result लिखा हो
  • – यहां एक PDF फाइल खुलेगी.

– अपना रोल नंबर और नाम देखें.

MPPSC 2019 Final Result ऐसे चेक करें

  •     रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
  •     वेबसाइट की होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें.
  •     इसके बाद Check MPPSC PCS Final Selected Candidates Name के लिंक पर जाना होगा.
  •     रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.
  •     रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन MPPSC की तरफ से साल 2019 में हुई MP PCS परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है. इस परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. बता दें कि इस बार टॉपर्स लिस्ट में टॉप 10 में कुल 7 लड़कियां हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 472 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.
टॉप 10 में 7 लड़कियां

    प्रिया पाठक
    शिवांगी बघेल
    पूजा सोनी
    राहुल कुमार पटेल
    निधि मिश्रा
    हरनीत कौर कलसी
    सौरभ मिश्रा
    सलोनी अग्रवाल
    रीतिका पाटीदार
    आशुतोष महादेव

एमपीपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 DSP, 17 डिस्ट्रिक्ट कोषालय ऑफिसर सहित डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जैसे पदों की मेरिट लिस्ट शामिल हैं. MPPSC 2019 का यह एक ऐसी इकलौती परीक्षा है, जिसमें दो अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की गई थी. लेकिन इसका रिजल्ट एक ही बना था

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button