रायपुर.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में कुल 11 प्रत्याशियों के सियासी रण में उतारा है। इस सूची में जोगी परिवार के भी दो नाम हैं। प्रत्याशियों में से रेणु जोगी और ऋचा जोगी का नाम भी शामिल हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी को अकलतरा से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं उनकी मां रेणु जोगी कोटा से चुनाव लड़ेंगी।
यहां देखें जेसीसी-जे प्रत्याशियों की दूसरी सूची
– प्रेमनगर से जगलाल सिंह देहाती
– पाली-तनखार से छत्रपाल सिंह कंवर
– कोटा से डॉ. रेणु जोगी
– बिलासपुर से अखिलेश पांडेय
– मस्तूरी से चांदनी भारद्वाज
– अकलतरा से डॉ. ऋचा जोगी
– जैजैपुर से टेकचंद चंद्रा
– कसडोल से बाबा मनहरण गुरुसाईं
– रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे
– गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय
– भिलाई नगर से जहीर खान
इससे पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी की थी। इसमें 16 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया था। पहले चरण में होने वाली 20 सीटों पर चुनाव के लिए जेसीसीजे ने प्रत्याशियों की घोषणा की थी। जनता कांग्रेस के महामंत्री महेश देवांगन ने सूची जारी की है।
पहली सूची में इन प्रत्याशियों को मिला मौका
– पंडरिया से रवि चंद्रवंशी
– कवर्धा से सुनील केसरवानी
– खैरागढ़ से लक्की कंवर नेताम
– डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती
– राजनंदगांव से शमशुल आलम
– डोंगरगांव से मुकेश साहू
– खुज्जी से विनोद पुराम
– मोहला-मानपुर से नागेश पुराम
– कोंडागांव से शंकर नेताम
– नारायणपुर से बलिराम कचलाम
– बस्तर से सोनसाय कश्यप
– जगदलपुर से नवनीत चांद
– चित्रकोट से भरत कश्यप
– दंतेवाड़ा से बेला तेलाम
– बीजापुर से रामधर जुर्री
– कोंटा से देवेंद्र तेलाम