राजनीति

राघव चड्ढा ने केजरीवाल को बताया ‘महात्मा गांधी’, BJP ने अतीक अहमद से कर दी तुलना

नई दिल्ली
 

दिल्ली के शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने से राजधानी की राजनीति फिर गरमा गई है। कई विपक्षी दल अपने वैचारिक मतभेदों से परे केजरीवाल के समर्थन में उतर आए हैं, वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केजरीवाल पर शराब घोटाले का सरगना होने का आरोप लगाया है। इस बीच, 'आप' के नेता राघव चड्ढा ने जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आधुनिक युग का महात्मा गांधी बताय है तो वहीं भाजपा ने उनकी तुलना अतीक अहमद से कर दी है।

राघव चड्ढा ने शनिवार को कहा कि केजरीवाल आधुनिक समय के महात्मा गांधी हैं। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी के नेता भारत को दुनिया में नंबर एक देश बनाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। अरविंद केजरीवाल एक आधुनिक सत्यनिष्ठा वाले महात्मा गांधी हैं।" सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसी के खिलाफ केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'आप' नेता "भाषा की मर्यादा भूल गए और एक अपराधी की भाषा बोलते हैं"। भाजपा नेता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल अतीक अहमद की भाषा बोलते हैं। हमने दोनों के बीच समानताएं देखीं – आमतौर पर दो अपराधियों के बीच ही ऐसा होता है।”

बता दें कि, 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया था कि जिस दिन उन्होंने दिल्ली विधानसभा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बात की थी, उसी दिन से उन्हें पता था कि सीबीआई द्वारा बुलाया जाएगा और अगला नंबर  उनका ही होगा। दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रविवार को सीबीआई द्वारा समन किए जाने के एक दिन बाद केजरीवाल राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "केंद्रीय एजेंसियां ​​शराब नीति की जांच में हमारे खिलाफ अदालतों में झूठ बोल रही हैं। गिरफ्तार लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, उन पर हमें फंसाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।" उन्होंने कहा, "सीबीआई ने शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया पर झूठा आरोप लगाया है। झूठे बयान हासिल करने के लिए लोगों को पीटा गया। सबूत के लिए एजेंसियां ​​लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए यह एक महान नीति थी।'' सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है। 'आप' नेताओं ने कहा कि केजरीवाल पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होंगे।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और केजरीवाल के प्रमुख सहयोगी मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर जेल में हैं। सिसोदिया को ईडी और सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। बाद में 9 मार्च को तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आबकारी नीति में बदलाव करते समय अनियमितताएं की गईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ या कम किया गया और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना एल-1 लाइसेंस बढ़ाया गया।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button