प्रधानमंत्री ने की मान्या और तनिष्का की प्रशंसा
धरती कहे पुकार के की खड़े होकर पीएम ने देखी प्रस्तुति
मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के द्वारा तैयार कराई गई थी लघु नाटिका
सीधी
प्रकृति के बिगड़ते संतुलन, रासायनिक खादों के उपयोग से जमीन की घट रही उत्पादन क्षमता को लेकर मध्य प्रदेश संस्कृति मंत्रालय द्वारा धरती कहे पुकार के लघु नाटिका तैयार कराई गई थी। जिसका मंचन विगत दिनों रीवा में आयोजित पंचायतीराज सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष की गई। उक्त नाटक को देखने के लिए प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी से उठकर मंच के एक किनारे खड़े होकर लगभग 10 मिनट तक नाटक को देखा और भावविभोर हो गए। उन्होने अपने उद्बोधन में धरती कहे पुकार के लघु नाटिका प्रस्तुत करने वाली भोपाल की तनिष्का एवं विंध्य की बेटी मान्या पाण्डेय की काफी सराहना की।
यही नहीं उक्त लघु नाटिका को देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काफी भावुक दिखे। संस्कृति मंत्रालय मध्य प्रदेश भोपाल के प्रमुख सचिव शिव सेखर शुक्ला के मार्गदर्शन एवं संचालक अदिति त्रिपाठी की देख-रेख में नदीम खान के निर्देशन में उक्त नाटिका तैयार की गई थी। जिसमें प्रमुख भूमिका तनिष्का हथवेलनेे एवं देश की सबसे छोटी लोक गायिका विंध्य की बेटी मान्या पाण्डेय ने निभाई थी। उक्त नाटक में धरती को बचाने, प्राकृतिक खेती करने एवं प्रकृतिक संतुलन को बनाए रखने एवं मोटे अनाज का उत्पादन करने पर जोर दिया गया था। नाटक के अंत में मान्या पाण्डेय एवं तनिष्का के द्वारा प्रस्तुत गीत धरती एक परिवार के जैसी सबका भविष्य केवल एक, बचेगी धरती सभी बचेंगे जीवन पथ की माला एक को काफी पसंद किया गया।
विंध्य की बेटी मान्या पाण्डेय के द्वारा बघेली बोली में विंध्य की आम जनता से प्राकृतिक खेती करने एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की अपील लोगों को काफी पसंद आई। मध्य प्रदेश की उक्त दोनो बाल कलाकारों की प्रतिभाओं की चर्चा जन-जन में हो रही है। भोपाल की तनिष्का हथवेलनेे जहां रंगकर्म व नृत्य की कुशल बाल कलाकार हैं तो वहीं लोक गायिका के क्षेत्र में मान्या पाण्डेय काफी ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं।
उक्त नाटक की सफलता के बाद मध्य प्रदेश संस्कृति मंत्रालय के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना व अन्य शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी तनिष्का और मान्या को देने की तैयारी चल रही है। देश की सबसे छोटी लोक गायिका मान्या पाण्डेय की प्रधानमंत्री के समक्ष की गई मनमोहक प्रस्तुति पर विंध्य के लोग निरंतर बधाई दे रहे हैं।
जन संपर्क विभाग के द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित गीतों में मान्या पाण्डेय स्वर दिया है और जन संपर्क विभाग की प्रमुख गायिका हैं। रीवा में आयोजित कार्यक्रम में धरती कहे पुकार के नाटिका की सराहना वहां उपस्थित केंद्रीय मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एवं सांसद, विधायक ने भी किया है और मान्या पाण्डेय को अपने पास बुलाकर उन्हें बधाई भी प्रेषित किए थे।