प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हितग्राहियों से चर्चा का सीधा प्रसारण किया गया, जिलेभर से हितग्राही एवं लोगों ने सहभागिता की थी
धार
शहर के उदय रंजन क्लब मैदान पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हितग्राहियों से चर्चा का सीधा प्रसारण किया गया। इसमें जिलेभर से हितग्राही एवं लोगों ने सहभागिता की थी।लाइव प्रसारण के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विभिन्न शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण पत्र बांटे। करीब दस मिनट मुख्यमंत्री यादव ने भाषण भी दिया। अपने भाषण में मुख्यमंत्री यादव ने मोदी सरकार की उपलब्धियां पर फोकस रहा।
वे करीब आधे घंटे तक कार्यक्रम में रुके। यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज की अनदेखी की हैं। कांग्रेस ने कभी आदिवासी व्यक्ति को राज्यसभा सांसद नहीं बनाया, लेकिन हमारी सरकार ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया। हम सिर्फ बात नहीं करते हैं, बल्कि करके दिखाते हैं। दस वर्ष पूर्व स्वच्छता के क्षेत्र में भारत काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन प्रधानमंत्री बनते ही मोदीजी ने संकल्प लेकर अभियान चलाया। आज हर गांव-शहर स्वच्छ नजर आता हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने पूरे देश के सामने एक नई मिसाल पेश की हैं।
हर क्षेत्र में कर रहे उन्नति
प्रधानमंत्री ने हर वर्ग का ख्याल रखते हुए कार्य किया हैं। उन्हें समाज के छोटे से छोटे व्यक्ति के लिए योजना बनाई हैं। बीते दस वर्षों में भारत ने एक अलग मुकाम हासिल किया। आज भारत से हर कोई देष दोस्ती करना चाहता हैं। हम लगातार सभी क्षेत्रों में उन्नति कर रहे हैं। आर्थिक रूप से धार जरूर पीछे हो सकता है, लेकिन धार वो जगह है। जहां राजा भोज की वीरता प्रसिद्ध हैं। वीरता और गंभीरता के मामले में धार सबसे आगे हैं।
इस पवित्र भूमि को पूरा देश इसे नमन करता हैं। आज स्वामी विवेकानंद जी की भविष्यवाणी सच होती दिखाई दे रही हैं। आज का भारत पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहा हैं। अपने भाषण के समापन पर उपस्थित लोगों को संकल्प भी दिलाया। इस दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ली। मुख्यमंत्री यादव ने दुपट्टा पहनाकर उन्हें सदस्यता दिलाई। आभार विधायक नीना वर्मा ने माना।
लाभान्वित हितग्राहियों को बांटे पत्र
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 50 हजार ऋण पत्र, दीपक अशेक को आयुष्मान कार्ड, दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत छह लाख 28 हजार का ऋण पत्र सीमा सोनी को, सुनील सोलंकी को संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत जेसीबी के लिए 25 लाख का ऋण, मीनाबाई को पट्टा, प्रभु गोयल को सेंटिंग क्रय के लिए 90 हजार का ऋण, संतोष मारू को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कियोस्क संचालन के लिए साढ़े लाख का ऋण पत्र वितरित किया।
फैक्ट फाइल
शाम 5:11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री सफाई कर्मियों को विशेष किट बांटे। 11 दिन बाद पुनः धार पहुंचे मुख्यमंत्री। दस मिनट मुख्यमंत्री ने दिया भाषण दिया और मोदी सरकार की उपलब्धियां पर जोर दिया।