पुजारी सुब्रमण्य शर्मा जेडी वेंस के संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने के लिए प्रार्थना करते हैं
वडलुरु
आंध्र प्रदेश के एक गांव के साधारण मंदिर में हर दिन हिंदू पुजारी सुब्रमण्य शर्मा जेडी वेंस के संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने के लिए प्रार्थना करते हैं। चांदी के कपड़े में लिपटी साईं बाबा की मूर्ति के समक्ष सिर झुकाकर पुजारी रिपब्लिकन पार्टी राजनीतिज्ञ जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा के लिए रोज आशीर्वाद मांगते हैं।
बता दें कि आंध्र प्रदेश के हरे-भरे ग्रामीण क्षेत्र में नहर के किनारे बसा एक शांत गांव है वडलुरु। जेडी वेंस की पत्नी का पैतृक घर इस गांव में है। उषा वेंस डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा निर्वाचित होने पर अमेरिका की द्वितीय महिला (और पहली अश्वेत महिला) बन जाएंगी। मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी ने कहा कि हम उन्हें आशीर्वाद देते हैं। पुजारी ने आगे कहा कि उन्हें जीवन में उच्च पद मिलना चाहिए। हम पुजारी उषा और उसके पति के लिए विशेष प्रार्थना करते हैं।
उषा वेंस का वडलुरु गांव से है संबंध
उषा के परदादा वडलुरु गांव से बाहर चले गए थे, लेकिन उनके पूर्वजों को गांव में उच्च शिक्षा प्राप्त और हिंदू धर्मग्रंथों के अच्छे जानकार के रूप में सम्मान दिया जाता है। उषा के पिता चिलुकुरी राधाकृष्णन (पीएचडी होल्डर) चेन्नई में पले-बढ़े और संयुक्त राज्य अमेरिका में अध्ययन करने चले गए। वहीं, उषा का लालन-पालन अमेरिका के उपनगरीय शहर सैन डिएगो में हुआ। उषा की जेडी वेंस से मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई और 2014 में दोनों ने शादी कर ली। उनके तीन बच्चे हैं।
1980 में अमेरिका चली गई थीं उषा
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उप राष्ट्रपति पद के लिए जे डी वेंस को चुना है। ऊषा जे डी वेंस की पत्नी हैं। ऊषा के पिता सी.राधाकृष्ण और माता लक्ष्मी 1980 के दशक में अमेरिका जाकर बस गए थे। गांव के लोग अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की पत्नी के रूप में ऊषा को लेकर खुश हो रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। ट्रंप और उनके साथी जेडी वेंस पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनौती देंगे।