मनेन्द्रगढ़
मनेन्द्रगढ़ के पत्रकारों ने अपनी मेहनत से पत्रकार भवन के समीप बंजर जमीन पर पौधा रोपण किया गया। जिसकी वजह से आज हरियाली देखने को मिल रहा है। एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष की ये सोच थी कि भवन के आसपास के जमीन पर एक पार्क बनाया जाए। अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सभी पत्रकारों ने मिलकर श्रमदान कर के एक साल पहले पौधा रोपण किया। सभी पत्रकारों ने समय समय पर अपना योगदान देकर देख रेख करतें रहे। जैसे गर्मी में पानी डालना खाद्य डालना खरपतवारों को साफ करना यही वजह है कि आज हरियाली देखने को मिल रही है। ज्ञात हो की बंजर जमीन पर किस्म किस्म के पौधे लगाए जैसे आम, कटहल, दहीमन, सागवान, जैसे और भी कई प्रकार के पौधे लगाए। यें एमसीबी प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों की मेहनत है जो बंजर जमीन पर हरियाली देखने को मिल रही है। हमने एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष से बात कि तो उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब के बगल में जमीन खाली हैं इस में पौधा रोपण किया जाएं और फलदार पौधे, आयुवेर्दीक पौधे लगाए जाएं 9 जुलाई 2023 को वन महोत्सव मनाया वन महोत्सव के माध्यम से पौधा रोपण किया आज एक साल बाद हरे-भरे पेड़ नजर आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि बंजर जमीन जो असंभव को संभव कर दिखाया।