सरकार की Akanksha Yojana के तहत फ्री में करें JEE-NEET की तैयारी, Government देगी कोचिंग की फीस, जानें आवेदन प्रक्रिया
भोपाल
JEE, NEET/AIIMS, CLET जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदेश की शिवराज सरकार निश्शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाएगी। 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे इन विद्यार्थियों को भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। कोचिंग के साथ ही सरकार बच्चों को रहने की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी।
क्या है पात्रता?
आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो
आवेदन अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो
आवेदक के माता-पिता अथवा अभिभावक की आय 6 लाख रुपये से अधिक न हो
क्या है आवश्यक शर्त?
आवेदक का आधार नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
आवेदक के पास डिजिटल जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
आवेदक का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत या 60 प्रतिशत से अधिक हो
क्या है निर्धारित योग्यता?
आवेदक को अपना प्रोफाइल सर्वप्रथम विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS में दर्ज कराना होगा।
कोचिंग के लिए छात्र का चयन कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
कैसी रहेगी प्रक्रिया?
आकांक्षा योजना में आवेदन के लिए प्रक्रिया आनलाइन की जाएगी। इसके लिए आवेदक को जनजातीय कार्य विभाग की वेबसाइट
www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पर प्रोफाइल रजिस्टर करानी होगी।
प्रोफाइल पंजीकरण के बाद आवेदक को निजी संस्थान कोचिंग योजना "आकांक्षा" के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
आवेदन पत्र में आवेदक को निर्धारित जानकारी भरना होगी , इसके साथ ही आवेदक कौन सी प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग लेना चाहता है इसकी भी जानकारी उपलब्ध करवाना होगी और फार्म सबमिट करना होगा
कैसी होगी चयन प्रक्रिया
आवेदन पत्र जमा करने के बाद संबंधित कोचिंग संस्थानों द्वारा पाठ्यक्र के अनुसार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोचिंग के लिए इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
परीक्षा के बाद कोचिंग संस्थान द्वारा प्रवेश परीक्षा में पात्र नंबर्स के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है और इसके आधार पर कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड अथवा पहचान प्रमाण
आवासीय का प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र