मतगणना की तैयारियां पूरी, उम्मीदवार और काउंटिंग एजेंट ट्रेनिंग के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में लौटे
भोपाल
विधानसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर कांग्रेस एक-एक कदम फूंक कर रख रही है। इसके तहत की कांग्रेस ने रणनीतिम बनाई हैं कि मतगणना यानि 3 दिसंबर की सुबह से पीसीसी चीफ कमलनाथ कांग्रेस कार्यालय में अपनी लीगल टीम के साथ मोर्चा संभालेंगे।
काउंटिंग को लेकर कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों के साथ ही उनके काउंटिंग एजेंटों को ट्रैनिंग देने का काम किया है। ट्रैनिंग में जहां उन्हें काउंटिंग के लिए टिप्स दिए गए। वहीं कांग्रेस की लीगल टीम किसी विशेष परिस्थिति में क्या मदद कर सकती है यह भी बताया गया।
शिकायतों की सीधी मॉनिटरिंग
वहीं अब यह भी तय हुआ है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह दोनो ही दिग्गज नेता तीन दिसंबर से सुबह से ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मोर्चा संभालेंगे। काउंटिंग के दौरान कांग्रेस उम्मीदवारों की शिकायतों को वे सीधे मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही उस पर क्या निर्णय लेना हैं, यह भी तत्काल वहीं पर तय किया जाएगा। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ लीगल टीम भी नाथ के साथ रहेंगी। जिसमें शशांक शेखर, अजय गुप्ता और जेपी धनोपिया भी मौजूद रहेंगे।