भिलाई
भिलाई तीन थाना क्षेत्र में बहुचर्चित आनलाइन सट्टा महादेव एप की आईडी संचालित करने वाले मृतक ओम प्रकाश साहू ( 43 वर्ष) की बीते 31 मई को अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में बने इंजीनियरिंग पार्क से लगे मुरुम खदान में ओम प्रकाश की लाश को बरामद किया। हत्या का कारण 30 लाख रुपए के भुगतान को देने में मृतक द्वारा आनाकानी किए जाने को माना जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के रींवा जिले के रहने वाले आशीष तिवारी ( 34 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस इस मामले का कभी पता भी नहीं लगा पाती, लेकिन ओम प्रकाश के अपहरण के मामले की जांच करते पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। सख्ती से पूछताछ के दौरान एक आरोपी टूट गया और उसने हत्या की बात को कबूल किया। इसके बाद उसकी पुलिस ने उसके निशानदेही पर शव को खदान से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 30 लाख रुपये वसूली करने के लिए पहले अपहरणकतार्ओं ने उनका अपहरण किया उसके बाद उसे इतना मारा की उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससू पूर्व दो बदमाशों को दुबई से 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई और सुपारी लेने वालों ने फोन करके ओम प्रकाश को उमदा रोड पर स्थित एक किराए के मकान में बुलाया था।