पुलिस ने लिया यह बड़ा एक्शन , बिहार के तस्कर यूपी में लगातार कर रहे गांजा की सप्लाई
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में लगातार गांजा तस्करी हो रही है। इन दिनों सर्वाधिक तस्करी कुशीनगर जिले में हो रही है। उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी,गोरखपुर होकर कुशीनगर जा रहे चार तस्करों को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 38 किलो गांजा बरामद किया गया है। एसओ पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि आरोपी उड़ीसा से गाजा लेकर वाराणसी तक ट्रेन से आए थे। बेलीपार पुलिस भौवापार के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रही कार को पुलिस ने रोका। जांच में कार की डिक्की से गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण भिटहा रेडहा के मो. तहियाद, धुनिया पट्टी के असलम, कुशनीगर के बिशुनपुरा रिसाल पट्टी के पप्पू प्रसाद, वाराणसी के मडुआडी ककरमत्ता के कुलदीप यादव के रूप में हुई। संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है।
आपकों बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व पश्चिमी चंपारण पुलिस ने कुशीनगर की एक महिला को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। महिला ने बताया था कि इस समय पडरौना में सात अन्य महिलाए भी इसकी तस्करी में शामिल हैं।