पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा, ‘मैं आपके इस त्याग को विकास कर के लौटाउंगा, भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई
उत्तराखंड
उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने अपने भाषण के शुरुआत में उन लोगों से माफी मांगी जो वहां बनाए गए पंडाल से बाहर धूप में बैठे थे। पीएम मोदी ने कहा कि जितना हमने सोचा था उससे कहीं ज्यादा लोग आए और यह पंडाल छोटा पड़ गया। पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा, 'मैं आपके इस त्याग को विकास कर के लौटाउंगा। पीएम ने कहा कि यह चुनावी सभा ऐसे क्षेत्र में हो रहा है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है।'
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर हमला बोला जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार फिर सत्ता में आई तो आग लग जाएगी। पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिए हैं। कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को चुना गया तो आग लग जाएगी। 60 साल तक देश पर राज करने वाले दस साल सत्ता से बाहर क्या रह गए अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। क्या आप देश में आग लगाने देंगे? क्या आग लगाने वाली भाषा लोकतंत्र की भाषा है? ऐसे लोगों को चुन-चुन कर साफ कर दो। इमरजेंसी मानसिकता वाली है कांग्रेस। कांग्रेस भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है। अराजकता में झोंकना चाहती है।'
पीएम ने आगे कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस के एक नेता ने देश के टुकड़े करने की बात कही। आप बताइए उनको सजा मिलनी चाहिए कि नहीं? लेकिन कांग्रेस ने उन्हें सजा देने की बजाए उन्हें चुनाव का टिकट दे दिया। इसी कांग्रेस ने देश के वीर सबूत स्वर्गीय विपिन रावत जी का भी अपमान किया था। ऐसी कांग्रेस से देशभक्ति की बातें किसी के गले उतरती नहीं है। कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में ऐसा धंस गई है कि कभी देशहित का सोच ही नहीं सकती। जब भाजपा सीएए के तहत मां भारती में आस्था रखने वालों को भारत की नागरिकता देती है तो कांग्रेस को तकलीफ होती है। देश के लोग जानते हैं कि पाकिस्तान, बांग्लादेश से जो पिछड़े लोग आए हैं वो इस देश के ही हैं। कांग्रेस कितना भी घोर विऱोद करे लेकिन देश के लोगों के पास मोदी की गारंटी है।'
भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई
उत्तराखण्ड में "विजय शंखनाद रैली" को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं तो खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकलती है कि देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया है। यहां भाजपा सरकार ने साढ़े पांच लाख से ज्यादा शौचालय का निर्माण कराया। 5 लाख महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन दिया गया है। यहां करीब 3 लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनके प्रॉपर्टी के कार्ड दिए गए हैं। राज्य के 35 लाख लोगों के बैंक में पहले खाते तक नहीं थे। भाजपा सरकार ने इन सभी लोगों के खाते खुलवाए हैं। भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के छोटे किसानों के बैंक खाते में 2,200 करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे भेजे हैं '
नीयत सही तो नतीजे सही – PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जब नियत सही होती है तो ऐसे ही काम होते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि नीयत सही तो नतीजे भी सही। आप जानते हैं कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है लोगों की कमाई बढ़ेगी, लोगों को नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी और इसका बहुत बड़ा लाभ देवभूमि को मिलेगा। आप जानते हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।'
राहुल गांधी ने क्या कहा था
बता दें कि रविवार को दिल्ली में INDIA bloc की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था, 'मेरी बात अच्छी तरह से सुन लो। अगर हिंदुस्तान में मैच फिक्सिंग का चुनाव भाजपा जीते और उन्होंने संविधान को बदला तो इस पूरे देश में आग लगने जा रही है, ये देश नहीं बचेगा। ये चुनाव वोट वाला नहीं, हिन्दुस्तान को बचाने वाला और संविधान की रक्षा करने वाला चुनाव है।'