खजुराहो में होली और शब ए बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, उत्पात मचाने वालों पर पेनीनजर- खजुराहो थाना प्रभारी
खजुराहो
शनिवार को खजुराहो थाने परिसर में आगामी त्यौहार होली , रंगपंचमी एवं शब-ए बारात में शांति सद्भावना कायम रखने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे के द्वारा की गई, बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तहसीलदार सतीश वर्मा जी ने होली,रंगपंचमी एवं शब-ए बारात के त्योहार में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के साथ एक-दूसरे को सहयोग करने की अपील की हैं
साथ ही खजुराहो थाना प्रभारी बोले भाईचारे के साथ आगामी त्योहार मनाएं। साथ ही कहा कि पर्व के अवसर पर अश्लील गाने, शराब पी कर उत्पात मचाने वालों पर प्रशाशन की पैनी नजर रहेगी। अबीर और गुलाल का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाना हम सभी का दायित्व है। दोनों त्योहार आपस में मिलजुल कर सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं।
आज की बैठक में खजुराहो नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी, प्रकाश पांडेय, आशीष गुप्ता, रोहित रजक, गौरव अग्रवाल, पिंटू असाटी, राम जी दुबे, शेख नूर उर्फ मुन्नी चच्चा, ज्ञान प्रकाश अरजरिया, खजुराहो व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेश सोनी, प्रवेश कुमार तिवारी, दिनेश विश्वकर्मा, बलवीर गौतम शैलेंद्र सिंह, पत्रकार आनंद अग्रवाल, पत्रकार देवेंद्र चतुर्वेदी पत्रकार विनोद भारती, अविनाश तिवारी ओम प्रकाश पटेल, श्याम बाबू त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में खजुराहो नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद है