लखनऊ-गोरखपुर समेत छह रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट के साथ अब यात्री वीडियो गेम्स का भी उठा सकेंगे मजा
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट सेवा के बाद अब यात्री वीडियो गेम्स का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, और बादशाहनगर में गेमिंग मशीनें लगाई जाएंगी। प्रति गेम का किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया है।
गोरखपुर जंक्शन पर 10, लखनऊ जंक्शन पर 6, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग और बादशाहनगर में एक-एक गेमिंग मशीन लगाई जाएंगी। ये वीडियो गेम मशीनें स्टेशन के मुख्य स्थलों पर लगाई जाएंगी। जिसके लिए हर स्टेशन पर 10 वर्ग फीट की भूमि चिह्नित की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मशीन लगाने का कांट्रेक्ट सुल्तानपुर के एक एजेंसी को दी गई है। जल्द ही मशीनों को लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं मशीन लागने के लिए लखनऊ मंडल प्रशासन ने अनुमति दे दी है।
इस मामले में सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल प्रशासन ने छह रेलवे स्टेशनों पर गेमिंग मशीन लगाने की अनुमति दी है।