यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक महीने के लिए निरस्त रहेंगी 64 ट्रेनें; देखें डिटेल
वाराणसी
रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन पर गुरुवार देर रात अपनी मुहर लगा दी। इसके साथ ही कैंट स्टेशन पर प्रस्तावित यार्ड री-माडलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक सितंबर से समय पूर्व नान इंटरलाकिंग, पहले नान इंटरलाकिंग कार्य शुरू होगा। प्लेटफार्मों की चौड़ाई, लंबाई बढ़ाने के साथ नवनिर्मित प्लेटफार्म नंबर 10 व 11 को जोड़ा जाएगा।
बनारस स्टेशन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन छोर की पटरियों को कैंट स्टेशन के सभी लाइने भी जोड़ी जाने के साथ पावर केबिन को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया जाना है। 45 दिनों तक दुश्वारियां झेलने के बाद यात्री सुरक्षित और रफ्तार भरा सफर कर पाएंगे। एडीआरएम लालजी चौधरी और स्टेशन डायरेक्टर ने शुक्रवार को यार्ड का निरीक्षण कर काम शुरू कराने की रणनीति बनाई।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
-मैसुरू एक्सप्रेस 14, 16, 21, 23, 28 व 30 सितंबर और 5, 7, 12 व 14 अक्टूबर
-अर्चना एक्सप्रेस 9,12, 16, 19, 23, 26 व 30 सितंबर और 3, 7, 10 व 14 अक्टूबर
-दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण 11 सितंबर से 15 अक्तूबर तक
-माल्दा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस 15, 22 व 29 अक्टूबर और 6 व 13 अक्टूबर
-माल्दा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12, 16, 19, 23, 26 व 30 सितंबर और 3, 7, 10 व 14 अक्टूबर
-हरिहर एक्सप्रेस 11, 14, 18, 21, 25 व 28 सितंबर व 2, 5, 9, 12 व 16 अक्टूबर
-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 12, 19 व 28 सितंबर और 3 व 10 अक्टूबर
-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 सितंम्बर से 15 अक्टूबर
-गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 11, 18 व 25 सितंबर और 2 व 9 अक्टूबर
-कामाख्या एक्सप्रेस 20 व 27 सितंबर और 4 व 11 अक्टूबर
-छपरा स्पेशल क्लोन 11, 18 व 15 सितंबर और 2 व 9 अक्टूबर – छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस
– 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक । – जलियावाला बाग एक्सप्रेस 18, 20, 25 व 27 सितंबर और 4, 6, 11 व 13 अक्टूबर
-बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 21, 25 व 28 सितंबर और 2, 5, 9 व 12 अक्टूबर
-बनारस-रांची एक्सप्रेस 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29 व 30 सितंबर और 1, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 13, 14, 15 व 19 अक्टूबर
-अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर और 1 व 8 अक्टूबर
– उदयपुर-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 व 27 अक्टूबर और 4 व 11 अक्टूबर
– पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ सुपरफास्ट 20, 24 व 27 सितंबर और 1, 4, 8 व 11 अक्टूबर
– बनारस-हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 सितंबर और 1, 8 व 15 अक्टूबर – बनारस-बक्सर मेमू 20 सितंबर व 15 अक्टूबर तक।
– बलिया-दादर स्पेशल 22, 24, 27 व 29 सितंबर और 1, 4, 6, 8, 11, 13 व 15 अक्तूबर
-गोरखपुर-दादर स्पेशल 21, 23, 25, 26, 28 व 30 सितंबर और 2, 3, 5, 7, 9, 10, 12, 14 व 16 अक्टूबर – छपरा-जालना स्पेशल 22 व 29 सितंबर और 6 व 13 अक्टूबर
– बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल 21 व 28 सितंबर और 5 व 12 अक्टूबर
– बरौनी फेयर स्पेशल 19 व 26 और 3 व 10 अक्टूबर- अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 व 25 सितंबर और 2 व 9 अक्टूबर – ओखा-नहारलगुन स्पेशल 19 व 26 सितंबर और 3 व 10 अक्टूबर
– शब्दभेदी एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7, 14, 21 व 28 सितंबर और 5 व 12 अक्टूबर
-शार्ट टर्मिनेट बेगमपुरा एक्सप्रेस 11 सितंबर से 16 अक्टूबर तक सुल्तानपुर से प्रस्थान और समाप्त होगी।
-काशी महाकाल एक्सप्रेस 12,14,19,21,26,28 सितंबर और 3,5,10 व 12 अक्टूबर को सुल्तानपुर से प्रस्थान एव समाप्त होगी।
-वाराणसी – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 16,23,30 सितंबर, 7,14 अक्टूबर को सुल्तापुर तक आएगी और जाएगी।
-शटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 सितंबर से 16 अक्टूबर तक शिवपुर स्टेशन से आएगी व जाएगी।
-मरुधर एक्सप्रेस 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक लखनऊ से प्रस्थान और समाप्त होगी।
-वाराणसी – लखनऊ इंटरसिटि एक्सप्रेस का संचालन 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक लोहता स्टेशन से किया जाएगा।
मार्ग परिवर्तन कैंट स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की 37 जोड़ी गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। अधिकांश ट्रेनें निर्धारित रूट के बजाय वाया अतरौलिया रोड, जौनपुर, शाहगंज के रास्ते जाएंगी। कुछ गाड़ियों को वाया प्रयागराज, सुल्तानपुर अयोध्या के रास्ते चलाया जाएगा। इसी प्रकार वाया जीवनाथपुर , वाराणसी, जौनपुर व औड़िहार होकर कुछ ट्रेनों का दबाव कम किया जाएगा।