देश
जनरल बिपिन रावत के गांव में बन रहा पशुपतिनाथ जैसा मंदिर, नेपाल से आएंगे ‘शालीग्राम के शिवलिंग’
उत्तराखंड
उत्तराखंड में पूर्व प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) बिपिन रावत के पैतृक गांव में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण किया जा रहा है और काठमांडू स्थित मंदिर ने इसके लिए शालीग्राम पत्थर से बना शिवलिंग उपहार में देने का फैसला किया है।
जनरल रावत के गांव सैण को गोद लेने वाले महाराष्ट्र के गैर-सरकारी संगठन के प्रमुख निवरुत्ती यादव ने कहा कि काठमांडू के मंदिर ने उत्तराखंड में पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति में नंदी की एक मूर्ति, मंदिर के लिए एक घंटा और एक त्रिशूल भी उपहार में देने का फैसला किया है। महाराष्ट्र से संचालित संगठन मंदिर का निर्माण करवा रहा है।
Pradesh 24 News