सकलेनी जामा मस्जिद में निकला परचम कुशाई का जुलूस
28 सितम्बर को होगा ईद मिलादुन्नबी का मुख्य जुलूस
भोपाल। अशोका गार्डन 80 फिट रोड स्थित सुन्नी सकलैनी जामा मस्जिद व अहले सुन्नत वल ज़मात के सदर हजरत सूफी नूर उद्दिन सकलैनी सहाब ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी इस्लामी महीना रब्बीउल अव्वल की 1 तारिख को परमप्रागत परचम का जुलूस निकलता है, वही इस महीने की 12 तारिख को पेगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लालहो अलेही वसल्लंम के पेदा होने की ख़ुशी मे पुरी दुनिया मे ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है ।
रब्बी उल अव्वल की 1 तारिख की इस ख़ुशी मे आज सकलैनी जामा मस्जिद से परचम कुशाई का जुलूस बडी ही शानो शोकत के साथ दिन मे जुहर की नमाज़ के बाद निकाला गया। जुलूस का बेशुमार जगह हार फुल से इस्तकबाल हुआ, जुलूस सकलैनी चौराहे से शुरू हुआ जो थाना आशोका गार्डन, परिहार चौराहा, सब्जी मंडी चौरहा होता हुआ खानकाह शरीफ शराफतिया सकलैनिया पर पहुँचकर परचम शरीफ पेश किया, उसके बाद सकलैनी जामा मस्जिद पर जुलूस का समापन हुआ, जुलूस के बाद मस्जिद मे फ़ातहा खानी के बाद लंगरे आम हुआ। इस नुरानी जुलूस मे उल्मा हजरत के साथ विशेष रुप से सकलैनी जामा मस्जिद कमेटी के सचिव हाजी यूसूफ सकलैनी , मदिना तुल ऊलुम कमेटी के खजांची हाजी दिलावर , आल इन्डिया मुस्लिम तेहवार कमेटी के चेयर मेन ओसफ शाहमिर खुर्रम मिया , सकलैन ऐकडमी के सदर सलीम सकलैनी के साथ हजारो लोग जुलूस मे शामील हुये।