पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम उस समय आगबबूला हो गए जब वे पीएसएल के मैच में रन आउट हो गए
नई दिल्ली
पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम उस समय आगबबूला हो गए, जब वे पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के मैच में रन आउट हो गए। रन आउट होने के बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में कोहराम मचा दिया, क्योंकि वे अच्छी लय में लग रहे थे और टीम को आगे ले जा सकते थे। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि इस लो स्कोरिंग मैच में उन्हीं की कप्तानी वाली टीम में जीत मिली।
पीएसएल 2024 का 29वां लीग मैच पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेला गया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बाबर आजम 46 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का जड़ा। बाबर आजम 14वें ओवर में रन आउट हो गए। इसके बाद वे मैदान पर ही गुस्सा नजर आए और फिर जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो उन्होंने पहले अपना बल्ला फेंका और फिर ग्लव्स फेंके।
इतना ही नहीं, बाबर आजम ड्रेसिंग रूम में शांत नहीं बैठे। उन्होंने अपना गुस्सा तेज आवाज में चीखकर निकाला। इस मैच में 6 विकेट खोकर 147 रन पेशावर जाल्मी ने बनाए। वहीं, कराची की टीम 148 रनों के लक्ष्य के जवाब में 145 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में कराची को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी, लेकिन कराची की टीम आखिरी 6 गेंदों में 12 रन ही बना सकी और मुकाबला 2 रनों के करीबी अंतर से हार गई।
बाबर आजम इसलिए भी गुस्सा हो रहे थे, क्योंकि वे बड़ी पारी खेलने में सफल तो हो गए थे, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट खराब था। वे जब स्ट्राइक रेट को सुधारने की कोशिश कर रहे थे तो रन आउट हो गए। गनीमत रही कि टीम को जीत मिली, अन्यथा उनकी जो आलोचना पहली पारी के दौरान हुई, उससे कहीं ज्यादा निशाना उनको हार के बाद बनाया जाता।