अन्य संस्थानों को भी हथाईखेड़ा डीपीसी से प्रेरणा लेने की जरूरत: आरके यादव
हथाईखेड़ा पहुंचे डीपीसी, व्यवस्थाएं देखकर हुए आश्चर्यचकित
भोपाल
शनिवार को अचानक डीपीसी आर के यादव हथाईखेड़ा बालक छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे। 10 साल से इस बिल्डिंग में संचालित छात्रावास में बच्चों का अनुशासन देखकर उन्हें यही कहना पड़ा कि अन्य संस्थानों को भी यहां से प्रेरणा लेने की जरूरत है। बच्चे जहां पढ़ाई करते मिले। वहीं कक्षा में सफाई व्यवस्था और प्रांगण में बेहतर पर्यावरण ने उन्हें जमकर प्रभावित किया। इस दौरान भवन की जर्जर हालत देखकर उन्होंने वार्डन अजय श्रीवास्तव से सवाल किया तो वार्डन ने भी विनम्रता पूर्वक उनके समक्ष उत्तर रखा। अजय श्रीवास्तव ने उन्हें बताया कि कई बार विभाग को आवेदन दिए जा चुके हैं लेकिन मरम्मत का कार्य नहीं करवाया गया है। जबकि यहां दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के निर्धन बच्चों को दिन रात मेहनत करके पढ़ाया जा रहा है। इस दौरान डीपीसी ने बच्चों से भी विभिन्न विषयों के सवाल पूछे जिनका उन्होंने सटीक उत्तर दिया।