भिलाई
शहरी स्वास्थ्य केंद्र गांधी नगर निगम चरोदा भिलाई-3 में निगम स्वास्थ्य प्रभारी एमआईसी सदस्य श्रीमती देव कुमारी भल्लावी द्वारा गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा ओ आर एस वितरण के साथ किया गया। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा व मेडिकल आॅफिसर डा भुवनेश्वर कठौतिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कीर्ति तिर्की ने दस्त प्रबंधन नियंत्रण पखवाड़ा के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दस्त खतरनाक रूप धारण कर लेता है जब लापरवाही बरती जाए क्योंकि निर्जलीकरण का समय पर प्रबंधन नहीं होने से मृत्यु तक हो सकती है। मुख्य अतिथि देव कुमारी भल्लावी ने कहा शासन द्वारा 20 जून से 4 जुलाई तक 0 से 5 वर्ष बच्चों को दस्त से बचाव करने मितानिन दीदी द्वारा ओ आर एस पैकेट वितरित किए जाएंगे। बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि हमारा उद्देश्य है नवजात शिशुओं को डायरिया से मृत्यु को रोकना है। जागरूकता में स्वच्छता अभियान और दस्त प्रबंधन आवश्यक है। कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट ए दत्ता, आर विश्वास, ओर एएनएम श्रीमती हेमलता निर्मलकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामेश्वरी, ममता देशमुख मितानिन लतिका सरकार, नूतन तिवारी, अल्पना और सहायिका पिंकी साहू सहित नवजात शिशुओं की माताए बड़ी संख्या में उपस्थित थे।