राजनीति

विपक्ष के सांसदों ने सदन में काले कपड़े पहन किया विरोध प्रदर्शन, सोनिया भी शामिल

नईदिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने और अडानी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसद संसद में गांधी जी की प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी इस मार्च में शामिल हो रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर सियासी संग्राम जारी है. एकजुट विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी बीच सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के तमाम सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे.

सोनिया गांधी भी काले बॉर्डर की साड़ी पहनकर पहुंचीं. अडानी और राहुल के मुद्दे पर सदन शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. माना जा रहा है कि लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल की सदस्यता रद्द करने के फैसले का विरोध जताने के लिए सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे.

राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही अडानी और राहुल के मुद्दे पर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने राहुल पर कार्यवाही के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद राज्यसभा 2 बजे तक और लोकसभा 4 बजे तक स्थगित हो गई.

कांग्रेस ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

इससे पहले कांग्रेस की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, जदयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, IUML, एमडीएमके, केसी, टीएमसी, आरएसपी, आप, जम्मू कश्मीर एनसी, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद शामिल हुए. बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद में स्थित चैंबर में हुई. इस बैठक में ज्यादातर नेता काले कपड़े पहनकर पहुंचे.
 
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, आज यह बात हर जगह पहुंच गई है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी की सदस्यता इसलिए खत्म की है जिससे वह अपने करीबी दोस्त अडानी को बचा सकें. हमारे दल के लोग धरना कर रहे हैं राहुल गांधी पर आरोप लगाए गए, लेकिन उनको एक बार भी (सदन में) बोलने नहीं दिया गया.

वहीं, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, लोकतंत्र की आवाज को बंद करने की साजिश चल रही है. इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत सदन है. आप लोकसभा से विपक्ष की आवाज को बंद करा रहे हैं. विपक्ष अगर घोटाले की बात न करे तो क्या करे? आपकी बातों में हामी भरे? आप राजतंत्र चाहते हैं. आज वह डरे हुए हैं.

जो डरते हैं, कभी न कभी वो फंसते हैं- अडानी मामले पर खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सदन में जो सवाल किए गए थे, उनके पीएम मोदी ने अबतक उनके जवाब नहीं दिए. अडानी मामले में 18 दलों ने जेपीसी जांच की मांग की है. आखिर सरकार जेपीसी से क्यों बच रही है, जबकि वह बहुमत में हैं. जेपीसी में ज्यादातर सदस्य उनकी पार्टी से ही होंगे, फिर भी वो डर रहे हैं. इसका मतलब दाल में कुछ काला है. जो डरते हैं कभी न कभी वो फंसते भी हैं. खरगे ने राहुल के मामले में कहा कि राहुल ने बयान कर्नाटक के कोलार में दिया, लेकिन उनपर केस गुजरात के सूरत में चलाया गया. आज लोकतंत्र का काला दिन है.

लोकतंत्र को मोदी जी एक-एक करके खत्म कर रहे हैं : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के संसद सदस्यता जाने के मुद्दे पर सभी विपक्षी पार्टियों का साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि हम काले कपड़ों में आए हैं क्योंकि मोदी जी लोकतंत्र को एक-एक करके खत्म कर रहे हैं. चुनाव में जीतकर आए लोगों को धमकाया जा रहा है और अपनी सरकार बनाई जा रही है. जो झुकने से मना कर रहे हैं, उन्हें ED और CBI का डर दिखाया जाता है. खरगे ने पूछा कि अडानी की संपत्ति ढाई साल में 12 लाख करोड़ कैसे हो गई.

पीएम मोदी ने मंत्रियों के साथ की बैठक

संसद की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button