सेना, वायु सेना और नौसेना में ऑफिसर बनने का मौका, 12वीं पास करें आवेदन
नई दिल्ली
अगर आप 12वीं पास हैं और भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना में से किसी एक में भी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अधिकारी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था. इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.
NDA भर्ती के तहत कुल 400 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन 9 जनवरी 2024 तक या उससे पहले कर सकते हैं. जो भी इन पदों पर नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, वे इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
यूपीएससी एनडीए के लिए क्या है आयु सीमा
इन पदों पर केवल अविवाहित पुरुष या महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं और जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से पहले और 1 जुलाई 2008 के बाद नहीं हुआ हो.
एनडीए में जाने के लिए जरूरी योग्यता
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी विंग: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की वायु सेना और नौसेना विंग 10+2 कैडेट प्रवेश योजना: इसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित विषय के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
एनडीए में फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क
अनारक्षित कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवार/महिला उम्मीदवार/जेसीओ/एनसीओ/ओआर के वार्ड वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या फिर किसी वीज़ा, मास्टर, या रूपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल करके कर सकते हैं.