छत्तीसगढराज्य

आ गया मौका प्रापर्टी लेने का… क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो-2023 का आयोजन 25 से 27 अगस्त को

रायपुर

प्रापर्टी बायर्स के लिए सबसे भरोसेमंद छत्तीसगढ़ क्रेडाई एक बार फिर प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन 25 से 27 अगस्त को राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में करने जा रही है। जहां पर उन्हे 40 डेवलपर्स एक ही छत के नीचे लगभग 200 प्रोजेक्ट से रूबरू करायेंगे और आपके पास चयन करने के लिए कई विकल्प होंगे। जहां आप अपने बजट,अपनी पसंद और बेस्ट लोकेशन का प्रापर्टी खरीद सकेंगे। फ्लैट, बंगले, मकान, विला, प्लाट व कमर्शियल आफिस की खरीदी करने के साथ आपको स्पाट बुकिंग पर मिलेंगे ढेरों आफर्स। यदि ड्रीम सपना रखते हैं प्रापर्टी खरीदने का तो मान लें आ गया है मौका इसलिए क्रेडाई ने अपने इस एक्सपो का थीम ही यही रखा है।

आयोजन को लेकर पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन ऋभुराज अग्रवाल, को-चेयरमेन संतोष लोहाणा व सचिव पंकज लाहोटी ने बताया कि प्रापर्टी बायर्स से पिछले एक्सपो के आयोजन में मिले शानदार प्रतिसाद और अभी प्रापर्टी लेने का सबसे बेस्ट अवसर को देखते हुए इस माह  तीन दिन का आयोजन 25 से लेकर 27 अगस्त तक कुछ और नए प्रोजेक्टों के साथ करने इंडोर स्टेडियम में करने जा रहे हैं। अभी का अवसर बेस्ट इसलिए कह सकते हैं कि मानसून के साथ आज की बुकिंग पर आप मानसून जाते ही अपना निर्माण प्रारंभ कर सकते हैं और समय पर पजेशन पा सकते हैं। एक्सपो के माध्यम से बायर्स अपने बजट,लोकेशन के हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं ताकि आगे की प्लानिंग को पूरा करने भी पूरा मौका मिल सके।  लगभग 200 प्रोजेक्ट  चयन के लिए होंगे, तीन दिन का अवसर होगा, सामान्य, मध्यम व बड़ी लागत में जो बजट आपका होगा वैसा ही अनुकूल प्रोजेक्ट मिलेंगे।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने इस बार प्रापर्टी एक्सपो का थीम रखा है.. * आ गया है मौका*। इसका मूल उद्देश्य उल्लेखित करते हुए उन्होने बताया कि निर्माण के लिए आवश्यक सारी सामग्रियों की कीमतों में लगातार उतार चढाव हो रहा है। हो सकता है जब तक आप प्रापर्टी खरीदना चाहें यह लागत और बढ़ जाए, स्वाभाविक है तब आपका बजट भी बिगड़ जायेगा। इसलिए आज की प्रापर्टी बुकिंग व खरीदी में कल की समझदारी है। चूंकि बायर्स को वे हर पहलू को समझाना चाहते हैं इसलिए प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन कर रहे हैं ताकि डेवलपर्स के स्टाल पर वे पहुंचेंगे तो उन्हे सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। किराये के मकान में रहने वाले लोग भी ईएमआई का समायोजन कर खरीदी कर सकते हैं।

एक्सपो में आन स्पाट बुकिंग पर काफी सारे उपहार क्रेडाई की ओर से दिए जाते हैं। तीनों ही दिन ड्रा निकाले जायेंगे। आखिरी दिन बंफर ड्रा निकाला जायेगा। पिछले साल ड्रा में दोपहिया, एसी, वाशिंग मशीन, होम एप्लायंसेस व अन्य उपहार दिया गया था, इस बार भी ऐसा ही कुछ रहेगा। डेवलपर्स अपनी ओर से अलग आफर्स देते हैं।

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो 2023 में प्रापर्टी लेने वालों को फाइनेंस की आसान सुविधा भी मिलेगी इसलिए कि होम लोन उपलब्ध कराने के लिए प्राय: सभी बैंकों के स्टाल भी यहां होंगे। लोन के क्या प्रोसेस हैं, ईएमआई और अन्य संबंधित आवश्यक दस्तावेज पूरी जानकारी के साथ वे उपलब्ध करायेंगे। फूड जोन का भी एक अलग डोम होगा। आयोजन को सफल बनाने और प्रापर्टी बायर्स को अधिकाधिक सुविधा मिल सके इसलिए क्रेडाई की पूरी टीम जुटी हुई है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button