रायपुर
एनआईटी कॉलेज रायपुर की कैंटीन का संचालन इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान जिला पंचायत रायपुर अंतर्गत गठित उजाला ग्राम संगठन सेरीखेड़ी की महिलाओ द्वारा संचालित किया जाएगा। जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा एवं एनआईटी कॉलेज की प्रबंधन टीम के अभिनव प्रयासो से इस बार बिहान की महिला समूहों को कैंटीन संचालन का कायार्देश एनआईटी से प्राप्त हुआ है। जिससे समूह की महिलाओ को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा छात्रों को घर जैसा भोजन बाजार से कम दाम में उपलब्ध करवाया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम संगठन से समृद्धि अभियान के शुभारंभ के शुभ अवसर पर आज एनआईटी कॉलेज रायपुर में बिहान कैंटीन का शुभारंभ एनआईटी की डायरेक्टर श्रीमति ए बी सोनी के द्वारा रजिस्टार डॉ.पी वाय ढेकने,डॉ. नितिन जैन डीन स्टूडेंट वेलफेयर , डॉ. प्रभात दीवान डीन आर& सी , डॉ. मनोज प्रधान चीफ वार्डन एवं डॉ. एस. सनयाल एचओडी मेकेनिकल तथा जिला पंचायत रायपुर से अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच. के.जोशी जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरसींवा से श्रीमति रूही टेम्भूरकर की उपस्तिथि में किया गया।
बिहान कैंटीन के शुभारंभ के अवसर पर बिहान की दीदी, एनआईटी के छात्र बिहान के डीपीएम, वाय पी,पीआरपी आदि उपस्थित रहे।बिहान कैंटीन में छात्रों के लिए इंडियन, चाइनीज, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, मिलेट व्यंजन आदि उपलब्ध रहेंगी।बिहान कैंटीन के संचालन से 25 महिलाओ को रोजगार प्राप्त होगा तथा महिला सशक्क्तिकरण एवं ग्रामीण महिलाओ को आर्थिक विकास के अवसर प्रदान करने के लिए एनआईटी कॉलेज का यह प्रयास सराहनीय है,जिससे अन्य संस्थानों एवं बिहान के सामुदायिक संगठनों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेगा।