राजनीति

‘दूल्हा तो राहुल गांधी ही बनेंगे…’, कांग्रेस नेता ने लालू का बयान किया डिकोड

नईदिल्ली

 

विपक्षी एकता की पहली बैठक के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव काफी एक्टिव दिख रहे हैं। वह लगातार बयान दे रहे हैं। विपक्षी दलों की पटना में हुई पहली बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने राहुल गांधी को जल्दी ही शादी करने की सलाह दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अप दूल्हा बनिए, हम सब बाराती जाएंगे। उनके बयान पर पीसी में खूब ठहाके लगे, लेकिन बाद में उसके सियासी मायने मतलब निकाले जाने लगे।

सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई कि लालू यादव ने दूल्हा बताकर राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। बिहार में साथ मिलकर सरकार चला रही आरजेडी और जेडीयू के बीच इसी मुद्दे पर तनाव के भी कयास लगाए गए। इस सबके बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तारिक अनवर ने लालू यादव के बयान के सियासी मायने बताए हैं।

विपक्षी एकता की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली है। इस बैठक में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग पर भी सहमति बन जाएगी। इससे पहले कांग्रेस नेता तारिक अहमद ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तो सिर्फ राहुल गांधी ही होंगे। आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने लालू यादव के बयान के सियासी मायने बताते हुए कहा, 'दूल्हा तो राहुल गांधी ही बनेंगे, बाकी सब बाराती हैं।'

तारिक अनवर का कहना है, 'लालू यादव का कहना था कि आप दूल्हा बनिए और हम बारात जाएंगे। यानी कि वह उनको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने के लिए तैयार हैं। साथ ही बाराती बनने के लिए भी तैयार हैं।'

पीएम चेहरे को लेकर विपक्ष पर निशाना साध रही बीजेपी

दरअसल, पटना में विपक्ष की बैठक से पहले भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा था, 'सुना है नीतीश जी पटना में बारात सजा रहे हैं. बारात में दूल्हा भी होता है ना? तो 2024 का दूल्हा कौन होगा?' उन्होंने कहा, 'सभी नेता तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं.'

इसके अलावा भाजपा सांसद और बिहार के नेता सुशील कुमार मोदी ने भी विपक्ष की बैठक पर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा, 'सब दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं है.' सुशील मोदी ने कहा, 'नीतीश जी ने ऐसी बारात लगाई है, जिसमें सब दूल्हे हैं. हर कोई दूसरों को अपनी शर्तें मनवाने में व्यस्त है. इसके आगे उन्होंने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ बैठक में शामिल हो रहे हैं, लेकिन क्या वह दिल्ली और पंजाब में सीट-बंटवारे का समझौता करेंगे?'

क्या बीजेपी को जवाब था लालू का बयान?

वहीं बीजेपी नेताओं की बैठक से पहले इन टिप्पणियों के बीच संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी की सलाह दे डाली.  नीतीश कुमार द्वारा यह बताए जाने पर कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंबी दाढ़ी बढ़ा ली है, लालू प्रसाद ने कहा कि अब समय आ गया है कि वह इसे ट्रिम करें. लालू सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके. इसके आगे लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी से कहा कि अब समय आ गया है कि उनकी शादी हो जानी चाहिए. इतना सुनते ही पूरे हॉल में हंसी की आवाज आने लगी. इस बीच लालू बोले, 'आपने सलाह पर ध्यान नहीं दिया. आपको शादी कर लेनी चाहिए थी.' आगे लालू ने कहा कि अभी भी समय बीता नहीं है. बात मानिए, शादी करिए. लालू ने कहा, 'तुम्हारी मां तुम्हारी शादी को लेकर परेशान रहती हैं. वह जिद कर रही हैं.'

इसके बाद लालू यादव ने एक लाइन कही, जिसे बीजेपी नेताओं के बयान का जवाबी तंज भी माना जा रहा है. लालू ने कहा, 'हम आपकी बारात का हिस्सा बनना चाहेंगे.' इसके बाद राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'आप कह रहे हैं तो कर लेंगे, बात मान लेंगे.' इसके बाद लालू यादव ने आधी बाजू की शर्ट पहनने के लिए राहुल गांधी की सराहना भी की.

क्या विपक्ष को संदेश देना चाहती है कांग्रेस?

17-18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरे राउंड की बैठक होनी है. यानी अभी बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की शुरुआती कोशिश चल रही है. अभी न तो कोई फॉर्मूला तय हुआ है और न ही विपक्ष का पीएम उम्मीदवार. इससे पहले कांग्रेस नेता तारिक अनवर द्वारा पीएम चेहरे पर राहुल गांधी की दावेदारी ठोकना बड़ा संदेश माना जा रहा है. क्योंकि ज्यादातर विपक्षी नेता  अभी यह नहीं चाहते कि चुनाव से पहले पीएम चेहरे का ऐलान किया जाए. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस विपक्ष को स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि सीट शेयरिंग का फार्मूला भले ही कुछ हो, लेकिन पीएम चेहरे पर देश की सबसे पुरानी पार्टी की ही दावेदारी होगी.

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button