गैजेट्स

वनप्लस मोबाइल का है ऑस्कर अवॉर्ड के कनेक्शन, जाने इसके पीछे की कहानी

नई दिल्ली

ऑस्कर अवॉर्ड में भारत का इस साल खूब जलवा देखने को मिला है, जिसमें नाटू नाटू सॉन्ग को 'नाटू नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीत का परचम लहराया है। इसके बाद से OnePlus का ऑस्कर से कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है। ऑस्कर अवॉर्ड के बाद वनप्लस चर्चा में आ गया है। आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी..

जानें पूरी कहानी
Oneplus का ऑस्कर अवॉर्ड से कोई कनेक्शन नहीं है। दरअसल Oscar एक स्मार्टफोन है,जिसे OnePlus कंपनी ने पिछले साल 22 दिसंबर 2022 को अनऑफिशियली तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया था, जो आपने नाम की वजह से खासा चर्चा में रहा था। OnePlus Oscar मोबाइल की कीमत 49,999 रुपये थी। अगर फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑस्कर ग्रेड का कैमरा दिया गया था। जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Oscar स्मार्टफोन में एक 6.55 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 1080 x2400 पिक्सल है। फोन सिंगल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही एक अन्य 16 MP का कैमरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा 5 MP का कैमरा मौजूद है। फोन के फ्रंट में 16 MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड v12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में एक 4500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button