राजनांदगांव
आबकारी महकमे के लिए इस बार की होली बेहद लाभकारी रहा और शराबियों ने होलिका दहन के दिन 8 करोड़ रुपये का शराब गटक गए। देशी शराब का कारोबार चार करोड़ रुपए और विदेशी शराब व बियर की बिक्री साढ़े 4 करोड़ रुपए की हुई। रिकार्डतोड़ बिक्री से जिले की शराब दुकानें प्रदेश में अव्वल रही। नतीजतन आबकारी महकमे के राजस्व में भारी वृद्धि हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार होली पर्व के एक दिन पहले होलिका दहन के दिन शराब दुकानों में देर शाम तक आठ करोड़ की शराब दुकानों से शराब के शौकिनों ने खरीदी की। मदिराप्रेमियों ने शराब दुकान के सामने कतारबद्ध होकर शराब की खरीदी की। वहीं होली पर्व पर बुधवार को जिलेभर की सभी शराब दुकानें बंद होने के चलते मंगलवार को शराब के शौकिनों का मजमा शराब दुकानों में लगा रहा। राजनांदगांव जिले में देशी शराब की खपत अंग्रेजी शराब की तुलना में अधिक हुई है। हालांकि देशी शराब का कारोबार चार करोड़ रुपए और विदेशी शराब व बियर की बिक्री साढ़े 4 करोड़ रुपए की हुई । राजनांदगांव जिले में देशी और विदेशी शराब की मंगलवार को कुल साढ़े 8 करोड़ रुपए की बिक्री शराब दुकानों से हुई। सूत्रों का कहना है कि राजनांदगांव जिले की शराब दुकानों में सबसे अधिक 88 करोड़ रुपए की शराब मंगलवार कोरेवाडीह स्थित शराब दुकान से बिक्री हुई। वहीं बेलगांव स्थित सरकारी शराब दुकान में 51 लाख रुपए की शराब की बिक्री की गई।