26 मार्च को बमीठा मै रैकवार समाज के द्वारा हजारों की संख्या मै निषादराज जयंती की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
रैकवार समाज के समाजसेवी ओमप्रकाश रैकवार ने मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
निषादराज जयंती का कार्यक्रम होगा गैरराजनैतिक इस जयंती मै समाज के लोग ही होगे संरक्षक और मुख्य अतिथि
राजनगर
राजनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बमीठा मै हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे ही धूम धाम के साथ प्रभू श्रीराम के अनन्य भक्त और रैकवार समाज के अराध्य महाराज निषादराज जी की जयंती बडे ही हर्ष उल्लास धूम धाम के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी इस शोभायात्रा मै रैकवार समाज लगातार प्रचार-प्रसार कर रहा साथ ही पीले चावल एंव आमंत्रण देकर सभी एक साथ आने की अपील कर रहा है बमीठा मै रैकवार समाज की एकजुटता को देखकर लग रहा है कि इस वर्ष की निषादराज जयंती मै हजारों की भीड़ रहने वाली है यह शोभायात्रा भव्य एंव एतिहासिक होगी जिसकी तैयारी जोरो शोरो से चल रही है।
रैकवार समाज की रैली को भव्यता देने के लिये रैकवार समाज के बुजुर्गों युवाओं भाईयो बहनो के साथ छतरपुर जिले से जयंती मै आ रहे मुख्य अतिथि के रूप आशीष रैकवार भी अपने दर्जनों साथियों के प्रचार-प्रसार मै जुटे हुए है जिससे रैकवार समाज मै एक अच्छा संदेश जा रहा है कि रैकवार समाज मै भी जिले से समाज के नेता एकजुटता का संदेश दे रहे है इस भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए आमंत्रित कर प्रचार प्रसार कर रहे है।
रैकवार समाज सक्रिय समाजसेवी ओमप्रकाश रैकवार का कहना है। –
रैकवार समाज के द्वारा बडे ही हर्ष उल्लास के साथ महाराजा निषादराज जयंती मनाई जाएगी यह जयंती पूरी तरीके से गैरराजनैतिक रहेगी इसमै समाज स्वजातीय बंधु ही संरक्षक है और मुख्य अतिथि है आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप सभी निषादराज जयंती की शोभायात्रा मै पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाए।