स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर सफाई मित्रों का सम्मान कर उन्हें वितरित की किट
भोपाल
स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अलीराजपुर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं अन्य ने सुना। इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश से संबंधित 685 करोड़ की परियोजनाओ का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल पर वर्चुअल माध्यम से किया। इसके बाद मंत्री श्री चौहान कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी के अंतर्गत सफाई मित्र एवं स्वच्छता ग्राहियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र, सफाई किट का वितरण किया।
श्री सुनिल गोजे, श्री रतु सकरा, श्री अशोक कमाल, श्री बादल, श्री सनवर, श्रीमती कोकिला बामनिया, श्रीमती काजल, श्रीमती मंजुला, श्री सोहन, श्री बाबू सिंह, श्री राजु टोकरीया, श्री हीरालाल रावत, श्री रविराज, श्रीमती अनुराधा, श्री कृष्ण डुडवे को सम्मानित किया गया। मंत्री श्री चौहान ने बताया कि 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर से मद्य निषेध सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इस अभियान द्वारा जिले मे नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मंत्री श्री चौहान ने उपस्थित युवाओं एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को नशा मुक्त अलीराजपुर करने के लिए शपथ दिलाई।