पंचायतो के आम एवं उप निर्वाचन हेतु अधिकारी कर्मचारी नियुक्त
सिंगरौली
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो के तहत पंचायत के आम एवं उप निर्वाचन पूर्वार्द्ध हेतु निर्वाचन सूचना जारी की गई है। जिसके तहत जिले की 9 ग्राम पंचायतो के सरपंचो एवं 180 पंचो के आम निर्वाचन एवं दो पंचो का उप निर्वाचन कराया जाना है। उक्त निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार द्वारा जिले में पदस्थ अधिकारियो कर्मचारियो के मध्य कार्य विभाजन किया गया है।
जिसके तहत मतदान मतगणना दल के गठन हेतु राम लखन शुक्ला जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एवं श्री गौरव जिला सूचना अधिकारी एनआईसी को नियुक्त किया गया है। वही मतदान दलो के प्रशिक्षण हेतु श्री सूर्यभान सिंह जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री पीएन सिंह एस.डी.पी.ओ को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन सूचना जारी करने हेतु श्री गौरव जिला सूचना अधिकारी एनआईसी को नियुक्त किया गया है। संख्यकी सेल में उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली देवसर एवं समस्त रिटर्निग आफीसरो को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रूट चार्ट जोनल अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति हेतु प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, दिवाकर सिंह अधीक्षक भू अभिलेख को नियुक्त किया गया है।प्रक्षेक के ठहरने एवं भ्रमण की व्यवस्था हेतु श्री खेमराज श्याम जिला आबकारी अधिकारी सहित सभी उपखण्ड अधिकारियो एवं समस्त रिटर्निग आफीसरो को नियुक्त किया गया है। मतगणना स्थल के व्यवस्था की जिम्मेदारी सभी उपखण्ड अधिकारी, आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली को सौपा गया है। ईव्हीएम के रेण्डमाईजेशन कार्य की जिम्मेदारी जिला सूचना अधिकारी एनआईसी को सौपा गया है।मतदान मतगणना सामंग्री के आकलन कि जिम्मेदारी सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग एवं सभी रिटर्निग आफीसरो को सौपा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतपंत्र व्यवस्था की जिम्मेदारी वरिष्ट कोषालय अधिकारी को सौपा गया है। मतदान केन्द्रो के व्यवस्था की जिम्मेदारी समस्त उपखण्ड अधिकारियो को सौपा गया है। परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी खनिज अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को सौपा गया है। वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी रिटर्निग आफीसर समस्त जनपद पंचायत बैढ़न एवं देवसर को सौपा गया है। प्रतिबंधत्मक कार्यवाही की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, उपखण्ड अधिकारी समस्त, विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल पूर्व क्षेत्र ग्रामीण, निर्वाचन संबंधी शिकायतो के निराकरण की जिम्मेदारी योगेन्द्र राज सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग, पीठसीन अधिकारी की डायरी रिटर्निग आफीसर समस्त, पास वितरण एवं वाहन परमिट जारी करना उपखण्ड अधिकारी समस्त, स्वल्पाहार व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला आपूर्ति अधिकारी सिंगरौली को सौपा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक नामावली के व्यवस्था की जिम्मेदारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिंगरौली सहित समस्त उपखण्ड अधिकारियो को सौपा गया है। निर्वाचन समांग्री की जिम्मेदारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन, संजय खेडकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, सौपा गया है। कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी रमेश पटेल लोक सेवा प्रबंधक को सौपा गया है।मतदान सूची के प्रमाणित प्रतिलिपि की उपलंब्ध कराने की जिम्मेदारी उपखण्ड एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौपा गया है। रैली आम सभा की अनुमति प्रदान करने की जिम्मेदारी उपखण्ड अधिकरी समस्त को सौपा गया है।चुनाव संबंधी प्रचार प्रसार एवं पंत्रकारो के साथ बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपखण्ड अधिकारी एवं जन सम्पर्क अधिकारी को सौपा गया है। सुरंक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर जिला दण्डाधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा गया है। मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी की जिम्मेदारी रिटर्निग आफीसर समस्त जिला जन सम्पर्क अधिकारी को सौपा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा क्रिटकल मतदान केन्द्र एवं बल्रनेबिल्टी मेपिंग की जिम्मेदारी सभी उपखण्ड अधिकारियो को सौपा गया है। कम्युनिकेशन प्लान की जिम्मेदारी रमेश पटेल लोकसेवा गारंटी सिंगरौली को सौपा गया है। सीलिंग कार्य की जिम्मेदारी समस्त उपखण्ड अधिकारियो को सौपा गया है। बाहर से आने वाले मतदान दलो के ठहरने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त उपखण्ड अधिकारियो को सौपा गया है। मतगणना स्थल के साफ सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को सौपा गया है।
साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को द्वारा निर्देश दिये गये है कि प्रत्येक सप्ताह टीएल बैठक में अधिकारी कर्मचारी पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे। साथ ही सौपे गये दायित्वो का निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पालन करेगे।किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन शाखा में सम्पर्क करेगे। उन्होने निर्देश दिया कि समस्त अधिकारी कर्मचारी सौपे गये दायित्वा का पूरी निष्ठा एवं लगन से निर्धारित समय सीमा पूर्ण करेगे।