भोपालमध्यप्रदेशराज्य

भोपाल विभाग के 1250 मोहल्ले, 575 ग्राम के 3 लाख से अधिक परिवारों को देंगे 22 जनवरी 2024 श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण

भोपाल। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आह्वान पर अयोध्या में आगामी जनवरी में होने वाले राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त भोपाल विभाग के 32 प्रखंड, 1250 मोहल्ले, 575 ग्राम के 3 लाख से अधिक परिवारों को देंगे 22 जनवरी 2024 श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण ।

5 नवंबर को श्री राम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश संगठन की दृष्टि से बने हमारे मध्यभारत प्रान्त आ चुके हैं। पूजित अक्षत कलश का जिला सह वितरण कार्यक्रम के बाद अब जिला में कार्यक्रम प्रारम्भ हुए इसी क्रम में आज भोपाल विभाग के पांच प्रमुख बड़े केंद्र प्रताप जिला ,विक्रम जिला , तात्याटोपे जिला , विद्युत जिला , भोजपुर जिला , पर कलश वितरण कार्यक्रम हुआ जहाँ से 32 प्रखंड नगर केंद्र के लिए कलश दिए गए , यहाँ से पूजित अक्षित कलश 381 बस्ती /मंडल तक जाये गए ।

इन कार्यक्रम मे प्रान्त कार्याध्यक्ष श्री के एल शर्मा , प्रान्त संगठन मंत्री श्री खगेन्द्र भार्गव , प्रान्त मंत्री श्री राजेश जैन, प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले, प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री विजय जैन, प्रान्त प्रचारप्रसार प्रमुख जितेंद्र चौहान , मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।साथ ही जिला विक्रम( संत हिरदाराम) से जिला अध्यक्ष श्री अशोक सिंघई कार्यक्रम संयोजक श्री भूपेंद्र गुर्जर सह संयोजक श्री संदीप मीणा जिला प्रताप( वीर सावरकर) से जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तिवारी कार्यक्रम जिला संयोजक श्री जीवन शर्मा , सह संयोजक श्री शिखर जैन जिला तात्याटोपे (नया भोपाल) से जिला संयोजक कमलेश राठौर , सह संयोजक दीपक राजोरिया , जिला मंत्री मनीष कारा जिला भोजपुर से जिला अध्यक्ष संजीव बंसल ,जिला संयोजक यतेंद सिंह जादोन्न सह संयोजक महेश राठौर , जिला मंत्री अरविंद खरे जिला विद्युत (भेल ) जिला अध्यक्ष श्री विनोद सिंह ,जिला संयोजक सोनू दुबे ,जिला सह संयोजक आलोक पांडे

इस अवसर पर कार्यक्रम विभाग संयोजक राजेश साहू, संघ परिवार के विभाग पदाधिकारी भगवान सिंह जी , धर्मेंद्र गुप्ता जी ,भावेश श्रीवास्तव जी , बजरंग दल विभाग संयोजक दिनेश यादव , अभिजीत सिंह राजपूत साथ ही भेल जिले में प्रांतीय पदाधिकारी श्री देवेंद्र रावत , श्री हरिओम शर्मा, श्री लोकेंद्र मालवीय श्री राकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर इस अक्षत निमंत्रण को लेकर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर, 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच, विभाग के नगर ग्रामों में, हर हिंदू परिवारों तक जाएंगे।

हम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली मनाते हैं किन्तु, आगामी 22 जनवरी को तो वह दूसरी दीपावली होगी जब रामजी 500 वर्षों के बाद, भारत की स्वतंत्रता के अमृत वेला में अपने जन्म-स्थान पर लौटेंगे। इसलिए यह आवश्यक है कि विश्व का समस्त हिन्दू समाज इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्यक्ष शामिल हो। सब रामभक्तों को तो उसी दिन अयोध्या नहीं बुलाया जा सकता।

इसलिए विहिप का आह्वान है कि प्रान्त भर के हिंदू अपने मुहल्ले या गांव के मंदिर को ही अयोध्या मानकर वहां एकत्र हों। वहाँ की परंपरानुसार पूजा-पाठ, आराधना व अनुष्ठान करें, पूज्य संतों द्वारा दिए गए विजय महा-मंत्र – “श्रीराम जय राम जय जय राम” का जाप करें तथा अयोध्या के भव्य-दिव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को साक्षात देखें, आरती में अपना स्वर मिलाएं, प्रसाद बांटें और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बनकर आनंद मनाएं।

विहिप का आह्वान है कि 22 जनवरी की पुण्य रात्रि को प्रत्येक हिंदू परिवार कम से कम 5 दीपक अवश्य जलाए और उसके बाद किसी भी दिवस को सपरिवार, ईष्ट-मित्रों सहित अयोध्या दर्शन हेतु पधारें। विश्व हिंदू परिषद को विश्वास है कि श्री रामजी का यह मंदिर भारत को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए एक राष्ट्र मंदिर बन कर उभरेगा।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button