लाइफस्टाइल

एनटीए ने जेईई मेन 2024, एनईईटी, सीयूईटी तिथियों की घोषणा की, 2024-25 के लिए परीक्षा कैलेंडर देखें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2024-25 के एकेडमिक ईयर के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. CUET (UG) 2024 एग्जाम 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा. एनटीए ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य संबंधित संस्थानों में ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन से जुड़ी जानकारी का डिटेल्ड नोटिस भी जारी किया है.

CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन 26 मार्च तक चलेंगे, रिजल्ट जून में
सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन विंडो 27 फरवरी को खुलती है, जो 26 मार्च 2024 को बंद होगी. आवेदकों को मार्च के आखिरी सप्ताह में अपने एप्लीकेशन फॉर्म एडिट और करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा. परीक्षा शहर की घोषणा 30 अप्रैल 2024 को की जाएगी और एडमिट कार्ड (CUET UG Admit Card 2024) मई के पहले सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी कर दिए जाएंगे. एंट्रेंस एग्जाम 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित किया जाएगा और रिजल्ट (CUET UG Result) 30 जून 2024 तक जारी किया जा सकता है.

सीयूईटी यूजी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

    CUET (UG) 2024 के लिए भारत भर के 380 शहरों और वैश्विक स्तर पर 26 शहरों में प्रभावशाली संख्या में परीक्षण केंद्रों की व्यवस्था की गई है.
    व्यापक परीक्षण योजना में चुनने के लिए 61 विषयों और 33 भाषाओं की एक विविध श्रृंखला उपलब्ध है.
    उम्मीदवारों को कुछ पेपरों के लिए 50 में से 40 प्रश्न और सामान्य परीक्षाओं के लिए 60 में से 50 प्रश्न हल करने की छूट दी गई है.
    उम्मीदवारों को सामान्य परीक्षा के साथ-साथ कम से कम एक भाषा परीक्षा देने की भी सिफारिश की जाती है.
    कुछ परीक्षाओं की अवधि विषय की जटिलता के आधार पर 45 मिनट से 60 मिनट के बीच अलग-अलग होती है. उदाहरण के लिए, अकाउंटेंसी और गणित की परीक्षाएं 60 मिनट तक चलती हैं.
    परीक्षाएं कई दिनों में होंगी, जो दो या तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी, जो विषय विकल्पों और परीक्षार्थियों की संख्या पर निर्भर करेगी.
    सीयूईटी (यूजी) 2024 के लिए सभी आवेदन आधिकारिक एनटीए परीक्षा वेबसाइट के माध्यम से सख्ती से ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए, और कई आवेदन करने पर छात्रों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.

How to Register for CUET UG 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: एप्लीकेशन फॉर्म का पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यहां देखें सीयूईटी यूजी 2024 का जरूरी नोटिस
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर किसी भी अपडेट के लिए एनटीए और सीयूईटी दोनों की आधिकारिक वेबसाइटों को नियमित रूप से नजर बनाए रखें.

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button