अब पेंशनधारियों के घर बैठे बनेगा जीवन प्रमाणपत्र
इंदौर
पेंशन धारियों को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। अब जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे भी बन सकेंगे। भारत सरकार के जीवन प्रमाण पत्र एप्लीकेशन के माध्यम से पेंशनधारक प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके अलावा बैंक शाखा, एमपी ऑनलाइन पर भी जीवन प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है।
जीवन प्रमाण एप्लीकेशन के माध्यम से पेंशन धारक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। नजदीकी एमपी ऑनलाइन कियोस्क, सीएससी सेंटर से भी प्रमाणपत्र जमा किए जा रहे है। जीवन प्रमाण पत्र चेहरे की पहचान और उंगलियों के निशान के आधार पर ऑनलाइन जमा किए जाते हैं। पेंशनधारी घर पर भी http://jeevanpraman.gov.in वेबसाईट पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर में उमंग एप डाउनलोड कर के भी जीवन प्रमाणपत्र जमा किया जा सकता हैं। इसके लिए मोबाइल नम्बर एवं ओटीपी द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद एमपीआईएन सेट करना होगा।
पोस्ट ऑफिस दे रहा घर पहुंच सुविधा
पेंशन धारियों के लिए पोस्ट ऑफिस में घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराइए इसमें नाम मात्र के शुल्क पर पोस्टमैन घर जाकर जीवन प्रमाण पत्र बनाते हैं पेंशन धारियों को पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होता है इसके बाद पोस्ट में पेंशन धारी के घर पहुंच जाते हैं जिससे चलने फिरने में अक्षम पेंशन धारियों को बड़ी सुविधा मुहैया हो रही है। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स द्वारा अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।
मैनुअल भी जमा कर सकते है प्रमाणपत्र
भारत सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र की डिजिटल सुविधा पेंशन धारियों को उपलब्ध कराइए, ताकि पेंशन धारियों को बैंक शाखा के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाए। यदि कोई पेंशन धारी डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करना चाहता है, तो वह मैनुअली भी जीवन प्रमाण पत्र जिले की बैंक शाखा में जमा कर सकता है।