व्यापार

अब एफडी पर अधिक मिलेगा ब्याज, बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई दरें

मुंबई

 बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरों (BOB FD Interest Rate) को बढ़ा दिया है। इस सरकारी बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। इससे सामान्य नागरिकों को लिए बीओबी एफडी पर ब्याज दर 7.25 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं, सीनियर सिटीजंस के लिए दरें 7.75 फीसदी तक पहुंच गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी पर नई ब्याज दरें 12 मई से लागू हो गई हैं। बीते महीनों में रेपो रेट में हुए इजाफे के बाद कई बैंकों ने एफडी पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ाया है। इससे एफडी की तरफ लोगों का आकर्षण भी बढ़ा है।

399 दिन की एफडी पर 7.75% ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम है। यह बैंक 10 साल से अधिक अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.25 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। पांच साल से अधिक और 10 साल तक की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.5 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 2 साल से अधिक और 3 साल तक की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.05 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.55 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी पर ब्याज दर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बजाज फाइनेंस ने भी बढ़ाई हैं दरें

इससे पहले बजाज फाइनेंस ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों (Bajaj Finance FD Rates) को बढ़ाया है। कंपनी ने बुधवार को अपनी एफडी रेट्स में 0.40 फीसदी तक के इजाफे की घोषणा की थी। इससे सीनियर सीटिजंस के लिए बजाज फाइनेंस की एफडी पर ब्याज दर 8.60 फीसदी हो गई है। कंपनी 44 महीने की अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को यह ब्याज दर दे रही है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 10 मई, 2023 से प्रभावी हैं।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button