निकाह को सालभर पूरे भी नहीं हुए फोन पर दे दिया तीन तलाक, मांग रहा था दहेज में तीन लाख
लखनऊ
लखनऊ में निकाह के एक साल भी पूरे नहीं हुए थे कि पति ने दहेज में तीन लाख नहीं मिलने पर पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया। विवाहिता के परिवार वाले सुलह की कोशिश करते रहे। नतीजा नहीं निकलने पर हुसैनगंज कोतवाली में विवाहिता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सदर निवासी महिला का निकाह 28 मई 2022 को हुसैनगंज निवासी मो. मुजीब के साथ हुआ था। पीड़िता के मुताबिक रुख्सत होकर ससुराल पहुंचने के बाद से ही उस पर दहेज का दबाव बनाया जाने लगा। मना करने पर मारपीट की गई। महिला के अनुसार पति मुजीब ने व्यापार के लिए तीन लाख रुपये लाने का दबाव बनाया था। साथ ही बाइक भी मांगी। डिमांड पूरी नहीं होने पर मुजीब ने मारपीट कर नौ सितंबर को पत्नी को घर से निकाल दिया। मायके पहुंची बेटी से घटना का पता चलने पर परिवार वाले सुलह के प्रयास में जुट गए। पीड़िता के मुताबिक कुछ दिन पूर्व पति ने फोन किया कर तीन तलाक बोल दिया।
इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुजीब, उसकी मां मुन्नी, बहन हिब्जा और हिना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।