रायपुर
प्रदेश में एक बार फिर बिजली की दर संशोधित होने जा रही है। छग राज्य विद्युत नियामक आयोग के अधिकारी 28 मार्च को बिजली की नई दर जारी करेंगे। आयोग के अधिकारियों ने इस सत्र बिजली दर में उपभोक्ताओं को राहत देने के संकेत दिए हैं।
आपको बात दें कि पावर कंपनी ने आयोग को बिजली दर बढ़ाने का प्रपोजल भेजा था। दर बढ़ाने के पीछे पावर कंपनी ने कारण बताया था कि पूर्व सालों नुकसान की भरपाई हो सके। पावर कंपनी के प्रपोजल के बाद छग राज्य विद्युत नियामक आयोग के अधिकारियों ने आमसभा बुलाई। आमसभा में उपभोक्ताओं ने दर ना बढा?े की अपील की। उपभोक्ताओं की अपील सुनने के बाद आयोग के अधिकारियों ने नई दर निर्धारित की है। इसे मंगलवार को सार्वजनिक किया जाएगा।
Pradesh 24 News