जबलपुरमध्यप्रदेश

जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडोरी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का हुआ आयोजन

डिंडोरी

नवोदय विद्यालय समिति के तत्वाधान में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय डिंडोरी में भारत रत्न सी. वी. रमन जी की याद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ जीवविज्ञान शिक्षिका श्रीमती अलका विश्वकर्मा, भौतिक विज्ञान शिक्षक मधुवन्त राव धुर्वे,  रसायन विज्ञान शिक्षक अमित कुमार, विज्ञान शिक्षक आयुष लहरिया के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजन एवं संचालन किया गया। जिसमें तात्कालिक भाषण, वैज्ञानिक नाट्य प्रतियोगिता, भाषण एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

 बच्चों ने वैज्ञानिक नाट्य प्रतियोगिता में अनोखे ढंग से विज्ञान के अलग-अलग सिद्धांतों को बहुत ही रोमांचक ढंग से मंच पर प्रदर्शित किया। इन कार्यक्रमों का संचालन विज्ञान शिक्षक आयुष कुमार लहरिया के द्वारा किया गया। छात्राओं में आराध्या साहू, शौर्या साहू, निरुपमा कुशराम, अनन्या साहू, कृतिका यादव, ऋषिका द्विवेदी, रक्षा रजक, अनामिका झरिया, दिशा ग्वाले, भूमि पदम् ने विशेष उपलब्धि हासिल कर प्रश्नोत्तरी एवं नाट्य में प्रथम स्थान अर्जित किया इसी क्रम में आकाश गौतम एवम योगेश्वरी मरावी ने तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया।

 कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने हेतु प्रेरित किया। विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर नवोदय विद्यालय में विज्ञान पार्क की आधारशिला प्राचार्य डॉ हर्ष प्रताप सिंह द्वारा रखी गई। इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एन. के. आर्या, संचिता बनर्जी, अलका विश्वकर्मा, सुनीता गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार सोनकर, के. एल. महोबिया, मधुवंत राव धुर्वे, अनुपम पी. सुंदरम, जे. वाई. बोरकर, आभा बोरकर,  रामानंद, योगेश्वर वर्मा, राहुल कुमार, आयुष कुमार लहरिया, रमेश बिश्नोई, अजय कुमार, जितेंद्र सोनी, अमित कुमार, अजीत कुमार, पुष्पा पटेल, शालिनी आदि ने विशेष योगदान दिया एवं विद्यार्थियों को उत्साह वर्धन कर मार्गदर्शन प्रदान किया।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button