मेरी बैटिंग अच्छी थी लेकिन मुझे प्रेशर मिल रहा है… क्यों कुलदीप यादव हैं इतना परेशान?
नई दिल्ली
टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव 2.0 की चर्चा हर तरफ हो रही है। कुछ महीने पहले तक कुलदीप यादव भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा भी नहीं बन पा रहे थे और अब वह एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। लगातार दो मैचों में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है। पाकिस्तान के खिलाफ 11 सितंबर को पांच विकेट चटकाए तो वहीं 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट झटके। कुलदीप यादव ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने किस तरह से अपनी गेंदबाजी में बदलाव किया और इसी का फायदा उन्हें अब मिल रहा है। कुलदीप यादव ने इसके अलावा बैटिंग को लेकर खुद पर बन रहे प्रेशर की भी बात की।
इस इंटरव्यू के दौरान इरफान पठान, जतिन सप्रू और पीयूष चावला भी कुलदीप के साथ खड़े हुए थे। जतिन सप्रू ने जब पूछा बैटिंग पर कितना काम किया है, इस पर कुलदीप यादव ने कहा, 'बैटिंग में… मेरी बैटिंग अच्छी थी, लेकिन मुझे बहुत प्रेशर मिल रहा है, इसलिए मैं बैटिंग कर नहीं पा रहा हूं। मैं बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग सोच रहा हूं, मेरे दिमाग में इस टाइम वही चल रही है, बॉलिंग इतना नहीं सोच रहा हूं, जितना बैटिंग सोच रहा हूं। बैटिंग का मुझे हर जगह से प्रेशर आ रहा है, चारों तरफ से आ रहा है, तो मैं बैटिंग कर ही नहीं पा रहा हूं। मैंने आज बोल दिया है कि मुझे बैटिंग के लिए नहीं बोलो यार… जब होगा बैटिंग कर लूंगा, बैटिंग है अच्छी, कर सकता हूं बैटिंग, पर इतना प्रेशर डालने से मेरी बैटिंग ही खराब हो रही है।' टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने इस बीच बताया कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लोअर ऑर्डर पर आकर कुलदीप शतक लगा चुका है और उसे पार्टनरशिप बनाना भी आता है।