देश

मुस्लिम समाज भी बढ़ चढ़ कर रहा है कावड़ियों की सेवा

शामली
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में चल रही कावड़ यात्रा के दौरान इन दिनों सर्वधर्म सम्भाव का नजारा देखने को मिल रहा है जब मुस्लिम समाज के लोग शिव भक्तों की सेवा में बढ चढ कर हिस्सा ले रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली इलाके के कैराना रोड़ स्थित ब्रेक पॉइंट रेस्टॉरेंट संचालित प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर आबिद सैफ़ी तहदिल से सेवा कर रहे है। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के मण्डल प्रभारी पंकज वालिया ने बताया कि गत कई सालों से ब्रेक पॉइंट संचालक सुखचैन वालिया द्वारा कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है।शिविर में उनके मित्र डॉक्टर आबिद सैफ़ी ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ कावड़ियों की मसाज व थैरेपी आदि पद्दति से सेवा की गई।

इस दौरान डॉक्टर राज तायल, डॉक्टर देवेश तायल, जीवन ज्योति अरोरा, सीमा गर्ग, सुरेन्द्र तोमर आदि मौजूद रहे वहीं दूसरी ओर कैराना रोड़ पर स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर कुशांक चौहान द्वारा आयोजित कावड़ चिकित्सा शिविर में डॉ. बाबर चौहान व डॉ. नदीम भी दिलोजान से घायल व थके कावड़ियों को अपनी सेवाएं दे रहे है। इसी के साथ लोकदल विधायक असफर अली भी शिविर में कावड़ियों की दे सेवा करते नही थक रहे है।

  करौदा हाथी भट्टे पर हिरनवाडा के ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे कावड़ सेवा शिविर में रालोद विधायक अशरफ अली खान व अन्य ग्रामीणों द्वारा कावड़ियों को रसमलाई के प्रसाद का वितरण किया गया। कांवड़ सेवा शिविर में ग्रामीणों द्वारा कांवडियों के लिए जलपान, भोजन, पेयजल, स्नान व चिकित्सा की सभी सुविधाएं मुहैया करायी गयी है।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार, ग्राम प्रधान नीरज, आदित्य राणा पूर्व प्रधान, उपेंद्र मलिक, कंवर पाल शर्मा, सतपाल, प्रेमपाल उर्फ मोनू सुंदर, लीलू फौजी, रामू पंडित, सोनू पाल बाबरी, सूरजपाल, धर्मेंद्र, रामलाल, चतर सिंह हलवाई, ऋषि पाल करौदा आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर एनएचआई कंस्ट्रक्शन कंपनी देहरादून कोरीडोर द्वारा कांवड़ सेवा शिविर चलाया जा रहा है। शिविर में कंपनी के प्रबंधक दीपक राणा द्वारा कांवडियों के लिए केसर दूध, केसर खीर, पनीर, जलेबी छोले चावल आदि व्यंजनों की व्यवस्था की गयी है।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button