सांसद आलोक शर्मा ने गुरुनानक मंडल ने किया 151 गुरुजनों का सम्मान
गुरु शिष्य परंपरा की पहचान भारत: आलोक शर्मा
भोपाल। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुनानक मंडल द्वारा 151 गुरू एवं शिक्षको का पूजन सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आलोक शर्मा ने गुरुजनों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट, पौधा भेंट कर सम्मानित किया। शर्मा ने कहा भारत वर्ष गुरु शिष्य परंपरा के लिए जाना जाता है, चाहे भगवान राम हो या कृष्ण सभी ने अपने गुरुजन से शिक्षा प्राप्त कर विश्व को धर्म का पाठ पढ़ाया एवं गुरु की कृपा हमारे जीवन को अज्ञान के अंधकार से निकालकर कर ज्ञान रूपी प्रकाश से सार्थक, सुंदर, सुखद एवं सुगम बनाती है। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि गुरुजनों का सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर गुरुनानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा,ब्राह्मकुमारी आश्रम प्रमुख नीता दीदी
,महंत कन्हैया दास जी महाराज, महंत अनिलानंद जी महाराज ,शिव पुराण वाचक मुकेश जी महाराज, ज्ञानी दिलीप सिंह जी, कल्पना उपाध्याय, श्रेयांश उपाध्याय, देवेंद्र भार्गव, सरोज आसेरी, महेश मकवाना, भगवानदास ढालिया सहित बड़ी संख्या में गुरुजन उपस्थित थे