गैजेट्स

Motorola Edge 40 Pro को दस्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप के साथ किया पेश

नई दिल्ली

Motorola Edge 40 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से लैस है। कंपनी ने इस फोन को लेकर कई दावे किए हैं। कहा गया है कि इस फोन में 125W फास्ट चार्जिंग दी गई है जो 7 मिनट में बैटरी को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। साथ ही 2x ऑप्टिकल जूम दिया गया है। चलिए जानते हैं इकी कीमत और फीचर्स।

कीमत:
Motorola Edge 40 Pro की कीमत यूरोपीय बाजारों में EUR 899.99 यानी करीब 80,930 रुपये है। वहीं, यूके में GBP 799.99 और कुछ लैटिन अमेरिकी बाजारों में 985 डॉलर है। फोन को इंटरस्टेलर ब्लैक और लूनर ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

फीचर्स:
फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ 10-बिट OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज का है। इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज है। इसका डिस्प्ले डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 114 डिग्री के फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। फोन के बैक पर 12 मेगापिक्सल का 2X पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा है। Motorola Edge 40 Pro की बॉडी पानी और धूल से सुरक्षित है। इसमें 125W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग स्पीड के साथ 4600mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button