भोपालमध्यप्रदेश

50 से ज्यादा IPS पहुंचे स्कूल, निरंतर अध्ययन के लिए प्रेरित किया

भोपाल

मध्यप्रदेश के 52 आईएएस अफसर स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रदेशभर के स्कूलों के निरीक्षण के लिए निकले है। वे वहां शाला त्यागी बच्चों के शत प्रतिशत प्रवेश कराने, बच्चों से संवाद कर उनसे अपने अनुभव साझा कर रहे है और उन्हें निरंतर अध्ययन के लिए प्रेरित कर रहे है। वे बच्चों को टिप्स भी दे रहे है कि किस तरह से वे बेहतर पढ़ाई कर जीवन में सफलता के सोपान तय कर सकते है।

इसी क्रम में  आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव स्कूल चले हम अभियान में रतलाम जिले के सैलाना के स्कूलों को देखने पहुंचे थे। वहां उन्होंने स्कूलों के बच्चों से संवाद किया और उन्हें बताया कि किस तरह से वे पढ़ाई करे, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा में वे कैसे आगे निकल सकते है। उन्होंने शिक्षकों से भी बात की और उन्हें बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए रोचक तरीके अपनाने, नवाचार करने के लिए प्रेरित किया।

उद्योग आयुक्त पी नरहरि मुरैना के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनका कहना है कि वे जिला प्रशासन के प्रयास को जानेंगे और शिक्षा के लिए किए जा रहे नवाचारों को जानेंगे। स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े बैतूल के घोड़ाडोंगरी में स्कूल चले हम अभियान में निरीक्षण करने पहुंचे थे।  राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल अनूपपुर पहुंचे थे।

ये अफसर निकले स्कूलों को देखने
नीरज मंडलोई, अभिजीत अग्रवाल अनिरुद्ध मुकर्जी, संजय शुक्ला,दीपाली रस्तोगी, शिवशेखर शुक्ला,सचिन सिन्हा, संजीय कुमार झा,उमाकांत उमराव, करलिन खोंगवार, मनीष सिंह, सुखवीर सिंह, गुलशन बामरा, निकुंज श्रीवास्तव, मुकेश चंद्र गुप्ता,शोभित जैन, सोनाली वायंगणकर, संजय दुबे, नवनीत मोहन कोठारी, भरत यादव, पी नरहरि, ओपी श्रीवास्तव, एम सेलवेन्द्रन, संजय गोयल, जॉन किंग्स्ली एक आर, लोकेश जाटव, संजीव सिंह, धनंजय सिंह भदौरिया, सुदाम खाड़े, मदन नागरगोजे,रामराव भोसले, संजय गुप्ता, सिबी चक्रवर्ती, सुरभि गुप्ता, शिल्पा गुप्ता, गोपाल चंद्र डांड, आलोक कुमार सिंह,उर्मिला शुक्ला, अजय गुप्ता, आशीष कुमार, शैलबाला मार्टिन, राकेश श्रीवास्तव,शशिभूषण सिंह, अविनाश लवानिया, तरुण पिथोड़े,सूफिया फारुख वली, अनुराग चौधरी, तरुण राठी, कर्मवीर शर्मा, कौशलेन्द्र विक्रम सिंह।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button